---विज्ञापन---

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र के चिनोट बस्ती में दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए हाॅसिप्टल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 5, 2025 20:08
Delhi double murder stabbing
Delhi double murder stabbing

राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े दो युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले आज दिल्ली के मयूर विहार में फायरिंग की घटना भी सामने आई थी।

जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे चिनोट बस्ती क्षेत्र में दोनों युवक मौजूद थे। इस दौरान बदमाश ने उन पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद युवकों को नजदीक के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच Mou साइन, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ 

आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान 33 साल के अंकित और 32 साल के राहुल के तौर पर हुई है। अंकित वेल्डिंग का काम करता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके कारण यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। झगड़े का कारण आपसी रंजिश भी बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी। वहीं हत्या की खबर के बाद से ही मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः ‘केजरीवाल, जाग जा’…दिल्ली में आयुष्मान योजना की शुरुआत, केजरीवाल पर जमकर बरसे जेपी नड्डा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 05, 2025 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें