Delhi Signal-Free Roads: दिल्ली में सबसे बड़ा सिर दर्द यहां का ट्रैफिक है जिसकी वजह से घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण विभाग ने विकास मार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आईटीओ और करकरी मोड़ के बीच यात्रियों को होने वाली रोजाना की चुनौतियों को देखते हुए, अधिकारियों ने कथित तौर पर इस मार्ग पर पांच में से तीन रेड लाइट हटा दी हैं। सफर को और अधिक आसान बनाने के लिए और यातायात के प्रवाह को बढ़ाने के लिए चार बैक-टू-बैक यू-टर्न भी बनाए गए हैं।
लगता था 2 किलोमीटर लंबा जाम
दिल्ली के विकास मार्ग पर अक्सर लंबा जाम लगता था। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती थी। पूर्वी दिल्ली यातायात के डीसीपी राजीव कुमार रावल के अनुसार, लक्ष्मी नगर के पास 2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आवासीय और बाजार क्षेत्रों की मौजूदगी के कारण लगातार भारी यातायात रहता है। इस वजह से जाम फेस करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में कितना सामान फ्री ले जाना अलाउड? यात्रीगण जान लें इंडियन रेलवे के नियम
पांच में से तीन लाल बत्तियां हटाई गईं
विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, विजय चौक, प्रीत विहार, करकरी मोड़, निर्माण विहार पर कुल पांच रेड लाइट थीं। अब यातायात सुगम बनाने के लिए इनमें से 3 रेड लाइट हटा दी गई हैं। जान लें कि विजय चौक, प्रीत विहार और निर्माण विहार की तीन रेड लाइट हटा दी गई हैं जो मेट्रो ब्लू लाइन के साथ गुजरती हैं। ये पूरा काम पूरी तीन महीनों के भीतर तीन चरणों में पूरा किया गया है। दिल्ली को सिग्नल-फ्री बनाने की इस परियोजना में गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत नामक एनजीओ भी शामिल था।
यू-टर्न से जाम में मिली राहत
दिल्ली की इन जगहों पर भारी जाम लगता था। ऐसे में उसे हटाने के लिए 4 यू-टर्न बनाए गए हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को सिग्नल-फ्री आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में, यातायात का प्रवाह बढ़ा है और जाम में काफी कमी है। हालांकि, इस मार्ग पर अभी भी सड़क किनारे पार्किंग और ई-रिक्शा की आवाजाही से जुड़ी समस्या बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इन लोगों को मिलती है किराए में छूट, क्या लिस्ट में आप भी हैं शामिल