---विज्ञापन---

अब 40 मिनट में तय होगी दिल्ली से मेरठ की दूरी; आज से शुरू होगी यह रैपिड ट्रेन

आज दिल्ली में दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम शुरू हो रही है। दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली ये ट्रेन न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक चलेगी। इसका किराया 150 रुपये है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 5, 2025 07:03
Share :
Namo Bharat Train
Namo Bharat Train

Namo Bharat Train: आमतौर पर दिल्ली से मेरठ जाने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है, लेकिन अब इसमें केवल 40 मिनट का समय लगेगा। दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आज से शुरू हो रहा है, जिसे नमो भारत ट्रेन के नाम से जाना जाता है। बता दें कि 2023 में शुरू होने वाली RRTS ट्रेन सेवाएं अब तक केवल मेरठ और गाजियाबाद के बीच ही उपलब्ध थीं। आइए इसके बारे में जानते है।

दिल्ली से मेरठ की ट्रेन

दिल्ली से मेरठ ट्रेन न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक चलेगी। इस ट्रेन का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा। स्टैंडर्ड कोच में बेसिक किराया 20 रुपये से शुरू होता है, जबकि प्रीमियम कोच में यह 30 रुपये से शुरू होता है। 2023 में शुरू होने वाली RRTS ट्रेन सर्विस अब तक केवल मेरठ और गाजियाबाद के बीच ही उपलब्ध थीं। साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर के 42 किलोमीटर लंबे हिस्से में नौ स्टेशन हैं। 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के एक्स्ट्रा 13 किलोमीटर के सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जो रीजनल कनेक्टिविटी में एक बड़ा बदलाव है।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनें दिल्ली पहुंचेगी और नमो भारत कॉरिडोर का ऑपरेशनल सेक्शन 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।

 

---विज्ञापन---

1,260 करोड़ रुपये का खर्चा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली ने इस परियोजना में 1,260 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इन प्रोजेक्ट से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद 5 जनवरी को शाम 5 बजे से यात्रा शुरू हो जाएगी। ये ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए उपलब्ध रहेंगी।

मेट्रो के 3 नए कोरिडोर का निर्माण

बता दें कि 3 नए कोरिडोर की शुरुआत कराने की योजना है। इसके तहत दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के रिठाला से कुंडली कॉरिडोर शिलान्यास का होगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का उद्घाटन किया जाएगा।  साथ ही साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर के 42 किलोमीटर की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें – कौन है आदित्य पालीचा? जानिए कैसे बने भारत के सबसे युवा अरबपति इनोवेटर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 04, 2025 11:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें