राजधानी दिल्ली में एक SDM कार्यालय में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली, तुरंत एक्शन लिया गया और पूरे कार्यालय परिसर को घेर लिया गया।
पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Team) और स्पेशल वेपन एंड डिटेक्शन यूनिट (SWD) को मौके पर बुलाकर SDM ऑफिस की गहन तलाशी ली गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है कि यह फर्जी धमकी थी या इसके पीछे कोई साजिश है।
द्वारका के एसडीएम कार्यालय में मिली बम की धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले द्वारका के एसडीएम कार्यालय में बम की धमकी मिली, इसके बाद एहतियातन सभी कर्मचारियों और लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, फिर पुलिस मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की लेकिन कोई भी कोई भी विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
इसके कुछ ही देर बाद नजफगढ़ स्थित SDM कार्यालय और दक्षिण-पश्चिम जिले के जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय में भी बम की धमकी मिली। जानकारी के अनुसार, जांच के बाद यहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
यह भी पढ़ें : एक पिता की दिल छू लेने वाली पोस्ट वायरल, कहा- बेटियों की परवरिश नहीं, ये तो खामोश क्रांति है…
डीएम ऑफिस के अलावा कापसहेड़ा और नजफगढ़ के एसडीएम ऑफिस भी शामिल हैं। सभी ऑफिस को खाली कराए गए और चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।