---विज्ञापन---

दिल्ली

बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी, कहा- ‘प्रभावित हो सकती हैं उड़ानें’

Delhi flight delays rain: दिल्ली में बारिश के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बारिश के दौरान समय से एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर अपनी उड़ानों के निर्धारित समय को ध्यान में रखने के लिए कहा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 10, 2025 09:56
Delhi Airport Advisory
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी (Pic Credit-Social Media X)

Delhi airport rain advisory: दिल्ली में लगातार बारिश के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि राजधानी में मौसम खराब है हालांकि सभी उड़ानें समय पर हैं। एयरपोर्ट की ऑन ग्राउंड टीमें लगातार काम कर रही है ताकि यात्रियों को कोई दिक्क्त न हो। इसके अलावा एयरपोर्ट पर टाइम से पहुंचने के लिए यात्री मेट्रो जैसी सुविधाओं का उपयोग करें। ताकि बारिश के मौसम में समय से एयरपोर्ट पर पहुंच सके। इस बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के लिए स्पाइसजेट की वेबसाइट पर नजर रखें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘किसने लॉरेंस बिश्नोई को लाने से रोका है…’, अबोहर हत्याकांड को लेकर सिरसा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

बता दें कि आज शाम को राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलभराव देखा गया इसमें जीआरजी रोड, बीडी मार्ग और कई इलाके शामिल हैं।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश के बाद कई सड़कों पर जलभराव के कारण जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हुई। राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में रात के समय गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गुरुवार को भी दिल्ली में मध्यम बारिश केे साथ बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द, रिनोवेशन पर खर्च होने थे 60 लाख

First published on: Jul 09, 2025 09:01 PM