---विज्ञापन---

बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल: दिल्ली में आज और कल बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Police Traffic Advisory for Beating Retreat Reharsals: गणतंत्र दिवस के बाद राजधानी में भव्य बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होने वाली है। इसकी रिहर्सल आज से शुरू हो गई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 27, 2025 09:50
Share :
Delhi Police Traffic Advisor

Delhi Police Traffic Advisory for Beating Retreat Reharsals: गणतंत्र दिवस के बाद दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाती है। इस बार 29 जनवरी को विजय चौक पर यह समारोह देखने को मिलेगा। इसकी तैयारियां आज यानी सोमवार से शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के रिहर्सल के कारण दिल्ली की कई सड़कें बंद कर दी गईं हैं।

2 दिन की एडवाइजरी

बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 2 दिन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। आज और कल दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे और कुछ रास्तों में बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी की मानें तो 27-28 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक पूरी तरह से बंद रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP की सरकार बनी तो कौन बनेगा डिप्टी सीएम? अरविंद केजरीवाल ने बताया नाम

कौन से रास्ते रहेंगे बंद?

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार रफी मार्ग, रायसीना रोड, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहरी मस्जिद, विजय चौक और कर्तव्य पथ बंद रहेगा।

---विज्ञापन---

क्या है अल्टर्नेट रूट?

इन रास्तों से होकर गुजरने वाले लोग दूसरे रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों को रिंग रोड, रिज रोज, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी प्वाइंट, सफदरगंज रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी मार्ग और मिंटो रोड से जाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- समान नागरिक संहिता क्या? लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड; होंगे ये बड़े बदलाव

बसों का रूट डायवर्ट

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के कारण विजय चौक और इंडिया गेट के आसपास भीड़ कम की जा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने DTC समेत अन्य सिटी बसों को डायवर्ट करने का आदेश दिया है। 27 और 28 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से रात 9:30 बजे तक बसों को इस रूट से नहीं गुजरने दिया जाएगा।

बसों का नया रूट

केंद्रीय सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें उद्यान मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड से गुजरेंगी। वहीं कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और शेख मुजीबुर रहमान रोड से जाएंगी। इसके अलावा साउथ दिल्ली से तुगलक रोड, कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसों को अरबिंदो मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- क्या आपने ‘शीश महल’ के अंदर का नजारा देखा? Video में देखें कैसा दिखता है दिल्ली CM हाउस

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 27, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें