---विज्ञापन---

राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस; यौन उत्पीड़न वाले बयान पर स्पेशल CP हुड्डा ने की मुलाकात, जानें कांग्रेस सांसद क्या बोले?

Delhi Police: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं से यौन उत्पीड़न वाले बयान को लेकर दिल्ली के स्पेशल सीपी ने राहुल गांधी से आज मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमने राहुल गांधी से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि हमें समय चाहिए। स्पेशल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 19, 2023 13:47
Share :
Delhi Police, Delhi News, Indian National Congress, Rahul Gandhi

Delhi Police: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में महिलाओं से यौन उत्पीड़न वाले बयान को लेकर दिल्ली के स्पेशल सीपी ने राहुल गांधी से आज मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमने राहुल गांधी से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि हमें समय चाहिए।

स्पेशल सीपी (एल एंड ओ) सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है। आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जानी है तो हम करेंगे।

---विज्ञापन---

हुड्डा के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि यह एक लंबी यात्रा थी और उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की और इसे संकलित करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जानकारी देंगे और सूचना मिलते ही हम अपनी कार्यवाही शुरू कर देंगे।

राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की दस्तक पर भड़की कांग्रेस

यौन उत्पीड़न वाले राहुल गांधी के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह उनके आवास पर पहुंची। पुलिस के राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के नेता भड़क गए। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के आवास पर जाना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है. आज की घटना कोई साधारण प्रकरण नहीं है। देश के लोग इसे देख रहे हैं और आपको माफ नहीं करेंगे। वे फासीवादी लोग हैं।

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के बीच संबंध पर सवाल उठाए, सरकार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। वे जवाब देने के बजाय राहुल गांधी को परेशान करने और डराने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनसे दो बार संपर्क किया, क्या है मकसद?

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले- हम सरकार से नहीं डरते

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पुलिस किस नियम के तहत 45 दिन पहले हुई भारत जोड़ो यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर आ रही है। सरकार सोचती है कि वे जब चाहें हमारे घरों पर पुलिस भेज सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उल्लेखित घटनाओं से संबंधित सवालों के जवाब नियमानुसार देंगे। वे महिलाओं के लिए बात करना चाहते हैं… हाथरस, कठुआ में उन्होंने क्या कार्रवाई की? पुलिस के पीछे सरकार है और हम सरकार से नहीं डरते।

पवन खेड़ा ने कहा कि वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। क्या कोई कर्फ्यू है? क्या धारा 144 लागू है? बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राहुल गांधी ने श्रीनगर में क्या कहा था, जिसे लेकर जारी हुआ नोटिस?

भारत जोड़ो यात्रा जब श्रीनगर पहुंची थी तब राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया था और बताया था कि कैसे देश में अभी भी महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता है। राहुल गांधी ने कहा था कि जब मैं चल रहा था, तो बहुत सारी महिलाएं रो रही थीं। उनमें से कुछ मुझे देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने मुझे बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है, उनके साथ छेड़छाड़ की गई है।

राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ महिलाओं ने कहा कि उनके रिश्तेदारों/जान-पहचान के लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे पुलिस को फोन करना चाहिए, तो उन्होंने मुझे मना कर दिया और कहा कि वे पुलिस को सूचित नहीं करना चाहते थे क्योंकि ऐसा करने से उन्हें और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यही हमारे देश की सच्चाई है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 19, 2023 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें