Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रहने वाली दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस विभाग के ही एक कॉन्स्टेबल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने वजीराबाद थाने में आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें
उसकी शादी दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल से हुई थी। 2018 में उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद 2019 में उसे दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति मिली थी। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 2022 में आईपीएल मैच की ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात रोहतक के ही रहने वाले एक कॉन्स्टेबल मोनू से हुई थी। मोनू की नियुक्ति उस समय सिक्योरिटी लाइन में थी। एक ही इलाके के होने के कारण दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी थी।
फ्लैट पर आकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि वह बीते साल अपनी सहेली और उसके पति के साथ एक मूवी देखने के लिए गई थी। उनके साथ में सिपाही मोनू भी था। फिल्म देखने के बाद मोनू उसके वजीराबाद स्थित फ्लैट पर आ गया था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसे रेप किया और प्यार का नाटक करता रहा।
यह भी पढ़ें:Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले महीने फरवरी में गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी मोनू को दी। मोनू ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दोबारा उससे बात न करे। इसके बाद मोनू ने फोन उठाना बंद कर दिया। अब उसने मोनू के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले की जांच SI भारती की टीम को सौंपी गई है।