नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार को लेकर कई कदम उठा रहा है। गर्मियों के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड समर एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। इसी के तहत विधायकों से चर्चा कर समर एक्शन प्लान तैयार करने का काम जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में विधायकों के साथ गुरुवार को एक ओर बैठक हुई। बैठक में कई विधानसभाओं के विधायक शामिल हुए।
गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार होगा
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की पानी से जुड़ी समस्याओं और समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए।
और पढ़िए –Mehrauli Demolition: सीएम केजरीवाल ने की बेघर परिवारों के लिए टेंट, खाने की व्यवस्था
बिजली वितरण कंपनी का प्रोजेक्ट पूरा होते ही सभी ट्यूब वेल और रेनी वेल होगे चालू
दिल्ली में बिजली का वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड यानी टीपीडीडीएल द्वारा पल्ला क्षेत्र में बिजली की लाइन बिछाई जा रही है। वही इस क्षेत्र के आसपास के इलाकों में जलापूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 151 ट्यूबवेल और रेनी वेल का निर्माण किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा यहां अबतक 119 ट्यूबवेल को चालू किया जा चुका है। टीपीडीडीएल का प्रोजेक्ट पूरा होते ही बाकी बची 32 ट्यूबवेल और 5 रेनी वेल भी चालू कर दिए जाएंगे। टीपीडीडीएल के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ही ट्यूबवेल्स और रेनी वेल के लिए बिजली आपूर्ति हो पाएगी। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीपीडीडीएल को पत्र लिख कर और बातचीत के जरिए जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा कराया जाए, ताकि बाकी ट्यूब वेल्स और रेनी वेल को भी चालू कर क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार किया जा सके।
किराड़ी क्षेत्र की जल आपूर्ति में सुधार
इस बैठक में किराड़ी के विधायक ऋतुराज गोविंद भी शामिल हुए। ऋतुराज ने बताया कि उनके क्षेत्र के कई इलाकों में पहले पानी की किल्लत थी लेकिन अब दिल्ली जल बोर्ड के प्रयासों से क्षेत्र की जलापूर्ति में सुधार आया है। किराड़ी के लोगों को अब पहले से बेहतर जलापूर्ति की सुविधा मिल रही है। जल आपूर्ति में आए सुधार को लेकर ऋतुराज ने मुख्यमंत्री केजरीवाल जी और डीजेबी के अधिकारियों का धन्यवाद किया। आगे और भी सुधार किया जाएगा।
और पढ़िए –पार्टी संविधान में संशोधन करेगी कांग्रेस, 24 फरवरी से पहले हो सकता है पेश, जानें क्या होंगे बदलाव?
दिल्ली जल बोर्ड सड़कों की मरम्मत करेगा
बैठक के दौरान नांगलोई से विधायक राघवेंद्र शौकीन ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को बताया कि हमारी विधानसभा में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की लाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन रोड की मरम्मत का काम अभी बाकी है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इन सड़कों की मरम्मत का फंड दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किया जा चुका है। जल्द सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिंचाई एवम बाढ़ नियंत्रण विभाग को पत्र लिख कर इस मामले को विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा और फ्लड विभाग से जल्द ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने डीजेबी के अधिकारियों को फ्लड विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस मामले का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें