Delhi-NCR Rain Alert: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में मौसम ने करवट बदल ली है. सुबह हल्की धूप खिलने के बाद अचानक मौसम बदला और घने काले बादल छा गए. दोपहर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 सितंबर तक के लिए मौसम का अपडेट दिया हुआ है. IMD के अनुसार, आज 14 सितंबर दिन रविवार को बारिश हो सकती है, वहीं 20 सितंबर तक आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं.
Daily Weather Briefing English (13.09.2025)
Very heavy rainfall likely over Telangana on 13th, Coastal Maharashtra on 14th-15th & Madhya Maharashtra on 15th September.
YouTube : https://t.co/AnA14aGyCI
Facebook : https://t.co/P3GgKHHIny#WeatherUpdate #weatherforecast… pic.twitter.com/CyZBhwbSfY---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 13, 2025
40 की स्पीड से चल सकती हवाएं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, नोएडा में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. रविवार को गाजियाबाद के लिए भी यलो अलर्ट रहेगा. राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है. ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं तो ऐसे में दिल्लीवासियों को रात तक मौसम में हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है, उसम से राहत मिलेगी.
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटें में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं हुआ. पिछले 4-5 दिन से दिल्ली का मौसम साफ है और धूप खिलने से उमस महसूस हो रही है. दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 35.9 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 15 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं भी चली थीं.
14/09/2025: 11:10 IST; Light rainfall is very likely to occur at NCR (Noida, Dadri, Greater Noida), Gangoh, Shamli, Muzaffarnagar, Bijnaur, Khatauli, Sakoti Tanda, Hastinapur, Chandpur, Pilakhua (U.P.) during the next 2 hours. pic.twitter.com/y3m7swUOCx
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 14, 2025
कैसी हैं ताजा मौसमी परिस्थितियां?
बता दें कि 15 सितंबर दिन सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. पश्चिम-मध्य और उससे सटी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले 2 दिन में दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम बिहार, उससे सटे झारखंड और मध्य असम पर ऊपरी हवाओं का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. दक्षिण महाराष्ट्र, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है.
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?
बता दें कि ताजा मौसमी परिस्थितियों के असर से उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में, 14 से 16 सितंबर के बीच उत्तराखंड में, 15 से 19 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में 14 से 18 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 14 से 16 सितंबर के बीच असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.










