---विज्ञापन---

Delhi AQI: प्रदूषण ग्रेप-2 लागू, दिशा बदलने से हवा में घुला ‘जहर’; NCR में ग्रेटर नोएडा रहा सबसे प्रदूषित

Delhi NCR air pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार हवा खराब होने के बाद अब प्रदूषण ग्रेप 2 लागू कर दिया गया है। विशेषज्ञों ने हवा की दिशा बदलने के कारण प्रदूषण बढ़ना बताया है। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा है। दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 22, 2023 06:35
Share :
Delhi AQI, Delhi Pollution, Delhi News
दिल्ली की हवा में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। फोटो क्रेडिट-एएनआई

Delhi NCR air pollution: राजधानी दिल्ली में एयर क्ववालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में पहुंच गया है। हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के कारण लगातार हवा जहरीली होती जा रही है। जिसके बाद अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-2 लागू कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक प्रदूषण बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें-सीज फायर तोड़ने के बाद पाकिस्तानी टीम को नहीं मिला वीजा; सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के रोमांच पर पड़ा तनाव का असर

---विज्ञापन---

जिसके बाद प्रतिबंध लागू किए गए हैं। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया है। यह खराब श्रेणी में माना जाता है। शुक्रवार के मुकाबले 53 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। तीन इलाकों में हालात बेहद खराब हैं। 24 इलाकों की हवा खराब और चार इलाकों में हवा मीडियम रही है। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक एक्यूआई रहा है। टोटली देखा जाए, दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा है।

रविवार को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। पराली का धुआं भी दिल्ली पहुंच रहा है। हल्का स्मॉग दिखने लगा है। सीपीसीबी की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं। न्यू मोती बाग में 316, शादीपुर में 317 और बवाना में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया है। बुराड़ी क्रॉसिंग में 294, जहांगीरपुरी में 294, एनएसआईटी द्वारका में 233 और मुंडका में 282 एक्यूआई रहा है।

---विज्ञापन---

कई इलाकों में हवा मध्यम श्रेणी

इसके अलावा आनंद विहार में 273, दिलशाद गार्डन में 236, आईटीओ में 259 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं, द्वारका सेक्टर-8 में 224, नेहरु नगर में 281, पंजाबी बाग में 276 समेत 24 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। साथ ही लोधी रोड में 175, मथुरा रोड में 127, श्री अरविंदो मार्ग में 196 और डीटीयू में 159 एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-घुटने लगा ‘दम’…दिल्ली का AQI 195 पहुंचा, NCR में फरीदाबाद की हवा सबसे खराब; आज से बिगड़ सकते हैं हालात

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने कहा है कि हवा उत्तर पश्चिम व उत्तर पूर्व की दिशा से चली। जिसकी गति 4 से 8 किलोमीटर तक रही। रविवार को भी हालात ऐसे रहेंगे। हवा की गति 6 से 12 किलोमीटर रह सकती है। हल्की धुंध सुबह रहेगी। माना जा रहा है कि प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल 110 दर्ज किया गया है। पीएम 10 लेवल 192 दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा है। यहां का एक्यूआई 289 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली में 248, नोएडा में 249, गाजियाबाद में 227 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

ग्रेप-2 के अंतगर्त क्या नियम होंगे लागू

1 दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग महंगी होगी। ऐसा इसलिए कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज अधिक करें

2 मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे

3 सड़कों पर पानी छिड़का जाएगा, ताकि धूल कम उड़े

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 22, 2023 06:35 AM
संबंधित खबरें