---विज्ञापन---

2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी

2025 में दो नए एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। हम दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शामिल हैं। साल 2025 में पूरी तरह खुलने जा रहे एक्सप्रेसवे में सबसे पहला नाम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है। इससे 24 घंटे की दूरी केवल 12 घंटे में पूरी हो जाएगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 7, 2025 07:24
Share :
Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

New Expressways in India 2025: नया साल लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि 2025 में दो नए एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएंगे। ये दोनों एक्सप्रेसवे आपके पैसे और समय की बचत करेंगे।  इस लिस्ट में दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के नाम शामिल हैं। साल 2025 में पूरी तरह खुलने जा रहे एक्सप्रेसवे में सबसे पहला नाम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है। हालांकि, इस एक्सप्रेसवे को आंशिक रूप से खोला गया है और इस साल के अंत तक इसे पूरी तरह खोल दिया जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है और इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है।  यहां हम आपको इन दोनों एक्सप्रेसवे के बारे में सारी जरूरी डिटेल बताने जा रहे हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेसवे की मदद से दिल्ली से मुंबई 12 से 13 घंटे में पहुंचा जा सकता है। फिलहाल, ये दूरी तय करने में 24 घंटे का समय लगता है। ऐसे में इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यात्रा में 12 घंटे की बचत होगी। फिलहाल 630 किलोमीटर का मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के 5 राज्यों (हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) से होकर गुजरता है।

---विज्ञापन---

Expressway

जंगल सफारी एक्सप्रेसवे

दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाला 264 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार है। अब जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए आप दिल्ली से देहरादून महज ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार को जोड़ने वाली एक कनेक्टिंग रोड भी बनाई जा रही है।

---विज्ञापन---

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि यहां एशिया का सबसे लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। इसकी लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी। इस दौरान आप कार में बैठे-बैठे ही वाइल्ड सफारी का मजा ले सकेंगे। इस वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का निर्माण वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। इसके लिए यहां 300 मीटर लंबी डाटाकाली सुरंग बनाई गई है, जिसे खास तौर पर जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Sana Khan के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 07, 2025 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें