Delhi Minister Atishi Singh Submitted Report CM Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में एक अपडेट सामने आया है। दिल्ली की विजिलेंस मंत्री आतिशी सिंह ने इस मामले में शुरुआती जांच की एक रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपी है। दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी सिंह ने कुल 650 पन्नों की प्राथमिक रिपोर्ट सीएम केजरीवाल को दी है। इस रिपोर्ट के चीफ सेक्रेटरी और उनके बेटे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
चीफ सेक्रेटरी के बेटे की कंपनी
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस मंत्री की इस जांच रिपोर्ट में पाया गया कि चीफ सेक्रेटरी ने बेटे की कंपनी को 850 करोड़ का नाजायज फायदा पहुंचाया है। साल 2015 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास एक जमीन को चीफ सेक्रेटरी के बेटे की कंपनी ने सिर्फ 75 लाख में खरीदा, और अब इस जमीन के कीमत काफी बढ़ गई है। जैसे ही जमीन के रेट मंहगे हुए कंपनी ने भूमि अधिग्रहण कर लिया। इससे कंपनी को 850 करोड़ का सीधा नाजायज फायदा हुआ।
यह भी पढे़ं: ब्रह्मकुमारी आश्रम में सुसाइड करने वाली बहनों का CCTV फुटेज पुलिस को मिला, जानें कैसे मौत को गले लगाया
सूत्रों की माने तो इस जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि चीफ सेक्रेटरी ने अपने बेटे की कई और कंपनियों को भी सरकारी ठेके दिलवाएं हैं। आने वाले दिनों में इन कंपनियों की भी जांच की जाएगी।
जांच के निर्देश
बता दें कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट मामले में भूमि अधिग्रहण में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई थी। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए सीएम केजरीवाल ने विजिलेंस मंत्री आतिशी सिंह को इस मामले की जांच का निर्देश दिया था। सीएम केजरीवाल को दी शिकायत में मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आरोप लगाया गया कि उन्होने अपने बेटे के एक ऐसे रिश्तेदार ने नौकरी पर रखा है, जिसे एक रोड प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए बढ़ा हुआ मुआवजा दिया गया है।