Brahma Kumari Sisters Suicide Case CCTV Footage: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों के आत्महत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खुदखुशी करने वाली एकता और शिखा के कमरे का CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। इस फुटेज से पता चला कि दोनों बहनों ने पहले एक साथ सुसाइड नोट लिखा और फिर एक साथ फंदे पर लटक कर खुदखुशी कर ली। हालांकि, बड़ी बहन एकता का फंदा टूट भी गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी साड़ी से फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया।
CCTV फुटेज/साड़ी से फंदा बनाया
सामने आए CCTV फुटेज से पुलिस को मामले की जांच में काफी मदद मिली है। बता दें कि घटना वाले दिन पुलिस कमरे में लगे CCTV की फुटेज नहीं देख पाई थी। इसके बाद स्पेशलिस्ट की मदद से DVR का लॉक खोला गया। CCTV फुटेज के अनुसार, रात करीब 10 बजे दोनों बहनें कुछ लिखती दिखाई दी। पुलिस का मानना है कि दोनों शायद सुसाइड नोट लिख रही थीं। इसके बाद दोनों ने मोबाइल पर फोटो खींची, जिसे उन्होंने व्हाट्सएप पर शेयर किया। इसके बाद दोनों बहनें कुर्सी पर खड़ी हो गई और फंदा बना कर एक साथ उस पर लटक गई। छोटी बहन शिखा तो फंदे पर झूल गई, लेकिन बड़ी बहन एकता का फंदा टूट गया, फिर उन्होंने अपनी साड़ी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली। हालांकि, इसके बाद भी उनका पैर जमीन को छू रहा था, लेकिन उन्होंने अपना पैर भी ऊपर कर लिया। फिर कुछ देर बाद वो भी मर गई।
Agra – Case of suicide of two real sisters, police arrested three accused, both sisters had made serious allegations in the suicide note, the fourth accused Neeraj is still absconding, case of Brahma Kumari Ashram of Jagner police station area.
— The Lucknow tribune (@lucknowtribune) November 13, 2023
---विज्ञापन---
आत्महत्या से पहले भेजा वायस मैसेज
CCTV फुटेज सामने के आने बाद पुलिस ने दोनों बहनों का मोबाइल भी चेक किया। पुलिस को उनके मोबाइल में से कई वायस रिकॉर्डिंग मिली, जिसे उन्होंने आरोपी नीज के पास भेजा था। वायस रिकॉर्डिंग में वो कह रही है कि नीरज ने उन्हें धोखा दिया। इसके साथ ही उन्होंने नीरज पर कई और आरोप भी लगाए हैं। आत्महत्या से पहले भी बहनों ने नीरज को भी वायस मैसेज भेजा था। जिसमें उन्होंने धोखा देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी नीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम माउंटआबू आश्रम में गई, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के जानने वाले और रिश्तेदारों की जानकारी जुटाने में लगी हुई। बता दें कि, दोनों बहनों ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या के लिए नीरज, उसके पिता तारा चंद्र, गुड्डन और पूनम को जिम्मेदार ठहराया है।