---विज्ञापन---

केंद्र सरकार का बजट ‘जुमलों का पिटारा’, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने साधा निशाना

Delhi Minister Atishi Reacts Budget 2024: बजट को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे जुमला करार दिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 1, 2024 23:33
Share :
Delhi Minister Atishi react budget 2024
Budget 2024: आतिशी ने बजट को लेकर निशाना साधा।

Delhi Minister Atishi Reacts Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश किया। इस बजट को दिल्ली की ‘‘आप’’ सरकार ने जुमला करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि ये बजट साबित करता है कि यह जुमलों की सरकार है।

आतिशी ने कहा- मोदी जी ने 2014 में कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन 10 साल बीतने के बाद क्या नौकरियां मिलीं? पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने एक करोड़ नौकरियां भी नहीं दीं।

---विज्ञापन---

10 लाख से ज्यादा पद खाली

उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार में 10 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। युवाओं को न तो प्राइवेट और न ही सरकारी सेक्टर में नौकरियां मिल रही हैं। इसके बावजूद आज फिर एक नया जुमला दिया गया कि 55 लाख नौकरियां देंगे।

आम लोगों पर महंगाई की मार

आतिशी ने आगे कहा कि लोगों को महंगाई की चिंता सता रही है। आटा, दाल, सब्जी, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी अपना घर तक नहीं चला पा रहा है, लेकिन बजट में इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके साथ ही सरकार किसानों के प्रति भी संवेदनशील नहीं है।

दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप

आगे उन्होंने बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली के प्रति केंद्र सरकार के सौतेला व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को केंद्रीय करों में उचित शेयर मिलना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को कम से कम 15,000 करोड़ रुपए मिलने चाहिए, लेकिन दिल्ली को इसके एवज में महज 1,000 करोड़ मिला है। केंद्र सरकार ने दिल्ली एमसीडी के लिए एक रुपए भी नहीं रखा है। आतिशी ने आगे कहा कि सरकार के बजट में स्वास्थ्य के लिए भी मात्र 1.5 फीसदी और शिक्षा के लिए 2 फीसदी धनराशि ही आवंटित की गई है। यह काफी कम है। कुल मिलाकर ये बजट जुमला है।

ये भी पढ़ें: Budget 2024: भारत ने किस देश को दिया सबसे ज्यादा कर्ज? टॉप-10 देशों की लिस्ट

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 01, 2024 11:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें