Delhi Minister Atishi Reacts Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश किया। इस बजट को दिल्ली की ‘‘आप’’ सरकार ने जुमला करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि ये बजट साबित करता है कि यह जुमलों की सरकार है।
आतिशी ने कहा- मोदी जी ने 2014 में कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन 10 साल बीतने के बाद क्या नौकरियां मिलीं? पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने एक करोड़ नौकरियां भी नहीं दीं।
10 लाख से ज्यादा पद खाली
उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार में 10 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। युवाओं को न तो प्राइवेट और न ही सरकारी सेक्टर में नौकरियां मिल रही हैं। इसके बावजूद आज फिर एक नया जुमला दिया गया कि 55 लाख नौकरियां देंगे।
VIDEO | Interim Budget 2024: "This budget has once again proved that the Modi government is actually a 'jumlewali' government," says Delhi Minister @AtishiAAP. pic.twitter.com/HEXEfnofmj
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
आम लोगों पर महंगाई की मार
आतिशी ने आगे कहा कि लोगों को महंगाई की चिंता सता रही है। आटा, दाल, सब्जी, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी अपना घर तक नहीं चला पा रहा है, लेकिन बजट में इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके साथ ही सरकार किसानों के प्रति भी संवेदनशील नहीं है।
दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप
आगे उन्होंने बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली के प्रति केंद्र सरकार के सौतेला व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को केंद्रीय करों में उचित शेयर मिलना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को कम से कम 15,000 करोड़ रुपए मिलने चाहिए, लेकिन दिल्ली को इसके एवज में महज 1,000 करोड़ मिला है। केंद्र सरकार ने दिल्ली एमसीडी के लिए एक रुपए भी नहीं रखा है। आतिशी ने आगे कहा कि सरकार के बजट में स्वास्थ्य के लिए भी मात्र 1.5 फीसदी और शिक्षा के लिए 2 फीसदी धनराशि ही आवंटित की गई है। यह काफी कम है। कुल मिलाकर ये बजट जुमला है।
ये भी पढ़ें: Budget 2024: भारत ने किस देश को दिया सबसे ज्यादा कर्ज? टॉप-10 देशों की लिस्ट