---विज्ञापन---

NAMO Bharat Train: सिर्फ 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ की यात्रा; यहां देखें किराया, सुविधाएं और रूट की जानकारी

RRTS Delhi to Meerut: 5 जनवरी को दिल्ली से मेरठ जाने वाली नई दिल्ली -मेरठ रैपिड ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। ये ट्रेन केवल 35 मिनट में ये दूरी तय कर सकती है। इस ट्रेन में बहुत सी खास सुविधाएं हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 6, 2025 20:54
Share :
namo bharat train,
namo bharat train,

Delhi-Meerut Rapid Train: अगर हम कहें कि आप दिल्ली से मेरठ केवल 40 मिनट के अंदर  पहुंच सकते हैं तो? जी हां, दिल्ली -मेरठ रैपिड ट्रेन की मदद से अब आप 40 मिनट से कम समय में  दिल्ली और मेरठ के बीच ट्रैवल कर सकेंगे। 5 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आनंद विहार और साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। इसके साथ ही रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम या RRTS  से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय घटकर सिर्फ 35 मिनट रह गया है। आइए इस रैपिड ट्रेन के किराए, शेड्यूल, फैसिलिटी और रूट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दिल्ली में नमो भारत ट्रेन

अब यात्री दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ स्टेशन तक 40 मिनट से कम समय में यात्रा कर सकते हैं। मेरठ साउथ और आनंद विहार के बीच की यात्रा RRTS पर 35 मिनट में पूरी होती है और ये ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।

---विज्ञापन---

किराए की बात करें तो न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक की यात्रा के लिए आपके पास दो ऑप्शन होंगे, जिसमें नॉर्मल कोच का किराया 150 रुपये होगा।

वहीं अगर आप प्रीमियम कोच से यात्रा करते हैं तो आपको न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए 225 रुपये देने होंगे। अगर आप आनंद विहार से यात्रा करते हैं तो आपको नॉर्मल कोच के लिए 130 रुपये का खर्च करना होगा, जबकि प्रीमियम कोच के लिए किराया 195 रुपये है।

---विज्ञापन---
Namo Bharat Train

Namo Bharat Train

ट्रेन की स्पीड और कनेक्टिविटी

मेरठ RRTS ट्रेनों की मैक्सिमस स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसकी एवरेज स्पीड लगभग 100 किमी प्रति घंटा है। इसका एडवांस ट्रैक, सिग्नलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और डेडिकेटेड ओवरहेड या ग्राउंड ट्रैक भारतीय रेलवे की टेक्नोलॉजी से बेहतर है।

नमो भारत ट्रेन कनेक्टिविटी की बात करें तो यह न्यू अशोक नगर स्टेशन दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन से जुड़ती है, जो मयूर विहार, न्यू अशोक नगर, चिल्ला गांव, वसुंधरा और नोएडा तक कनेक्ट होती हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम का मानना है कि 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के चालू होने से 1 लाख से ज़्यादा प्राइवेट व्हीकल सड़कों से हट जाएंगे और कार्बन उत्सर्जन में 2.5 लाख टन की कमी आएगी। कॉरिडोर के जून तक पूरा होने की संभावना है।

नमो भारत ट्रेनों की खास बातें

नमो भारत ट्रेन बहुत खास है, जिसमें कई खास फीचर्स और सुविधाएं है। इन ट्रेन में दरवाजे खोलने के लिए पुश बटन, सामान रखने की रैक, ट्रेन ऑपरेटर से बात करने के लिए इमरजेंसी कॉल बटन, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

इसके अलावा हर ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट, महिलाओं के लिए विशेष कोच के साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए हर कोच में आरक्षित सीटें होंगी। आपको बता दें कि स्टेशन पर भी बेसिक सुविधाएं जैसे फ्री पानी, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के आसान एक्सेस के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 06, 2025 08:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें