मुंडका- 44.5%
शालीमार बाग बी-37.53%
अशोक विहार- 33.82%
चांदनी चौक- 35.65%
चांदनी महल- 55.93%
द्वारका बी- 29.76%
दिचाऊं कलां- 37.2%
नारायणा-42.76%
संगम विहार ए-44.4%
दक्षिण पुरी- 40.23%
ग्रेटर कैलाश-26.76%
विनोद नगर-36.46%
---विज्ञापन---

Delhi MCD By Election Result 2025 Live Updates: दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के उपचुनाव परिणाम आज आएंगे. मतगणना चल रही, जिसके लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं. 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी और सभी 12 वार्डों में 38.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनावी रण में 51 उम्मीदवार हैं, जिनमें 26 महिला और 25 पुरुष कैंडिडेट हैं. 250 सदस्यों वाली MCD हाउस में बहुमत के लिए 126 सीटें चाहिए. अगर आज BJP 7 से 8 सीटें जीतती है तो मेयर चुनाव में मजबूती मिलेगी.
जिन वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. वहीं जिन 12 वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 9 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का और बाकी 3 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा था. MCD में वर्तमान में BJP के पास 116 काउंसलर हैं. AAP के 99, कांग्रेस के 8 और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के 15 काउंसलर हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पूर्व वार्ड शालीमार बाग में BJP की अनीता जैन और AAP की बबीता अहलावत के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं उपचुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा वेस्ट दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने भी मतदान किया. BJP ने सबसे ज्यादा 8 महिला उम्मीदवारों को, AAP ने 6 और कांग्रेस ने 5 महिलाओं को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. 12 वार्डों में उपचुनाव की वोटिंग के लिए 143 मतदान केंद्रों पर 580 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
मतगणना से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
मुंडका- 44.5%
शालीमार बाग बी-37.53%
अशोक विहार- 33.82%
चांदनी चौक- 35.65%
चांदनी महल- 55.93%
द्वारका बी- 29.76%
दिचाऊं कलां- 37.2%
नारायणा-42.76%
संगम विहार ए-44.4%
दक्षिण पुरी- 40.23%
ग्रेटर कैलाश-26.76%
विनोद नगर-36.46%
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में 30 नवंबर दिन रविवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ था और 12 वार्डों में से 11 सीटें पार्षदों के विधानसभा चुनाव 2025 जीतकर विधायक बनने से खाली हुई थीं. द्वारका बी सीट साल 2024 में तब खाली हुई थी, जब पार्षद कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव 2024 जीतकर सांसद की राह पकड़ी थी.
न्यूज 24 पर पढ़ें दिल्ली, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।