Delhi Krishna Nagar Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कथित तौर पर शराब की दुकान में चोरी करने गया एक चोर सुबह बेहोश मिला। दरअसल, चोर ने शराब की दुकान में गया तो था चोरी करने लेकिन फ्री का शराब देख भाई साहब का जी मचल गया और वहीं दम भर दारू पी ली। चोर ने इतने मात्रा में शराब पी लिया कि वह बेहोश हो गया और पुलिस ने बिना कोई मेहनत किए उसे पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि, गिरफ्तार व्यक्ति ने गुरुवार रात को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में एक शराब की दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी, इसके बाद संदिग्ध ने दुकान की शराब पी और बाद में दुकान के अंदर ही बेहोश हो गया।
सुबह करीब 5 बजे, गश्त ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल ने देखा कि दो फरार संदिग्धों में से एक उसे देखकर भाग गया। पुलिसकर्मी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि तुरंत, दूसरा आदमी भी भाग निकला।
नंद नगरी का रहने वाला है शख्स
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीना ने संदिग्ध की पहचान पूर्वोत्तर दिल्ली के नंद नगरी निवासी चमन कुमार के रूप में की है, जिसकी उम्र 27 वर्ष है। डीसीपी ने कहा, “हमने आईपीसी की धारा 487 (अतिक्रमण), 380 (चोरी) और 34 (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है।”
पुलिस ने ये भी बताया कि चमन कुमार के साथ दो अन्य लोग भी थे। उन्होंने इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी को देखकर भाग गए और सहयोगी चमन कुमार को दुकान में ही छोड़ दिया। कुमार के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कम से कम पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अनोखा रिकॉर्ड बना, साढ़े 3 लाख स्कूल स्टूडेंट्स ने बनाया, 24 घंटे में 4 लाख किलो वेस्ट जुटाया
चोरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की
जांच में पता चला कि, कुमार और उसके दो दोस्तों ने कृष्णा नगर के कांति नगर एक्सटेंशन में स्टोर का शटर तोड़ने के लिए एक रॉड जैसी वस्तु का इस्तेमाल किया। जब कुमार बुरी तरह नशे में धुत होकर बेहोश हो गए, तो उनके साथियों ने शराब और नकदी चुराने के लिए दुकान में तोड़फोड़ की।
डीसीपी ने कहा कि दुकान में तोड़फोड़ की गई थी और दराज से नकदी चुराने का भी प्रयास किया गया था। हालांकि, चूंकि कुमार अत्यधिक नशे में था, इसलिए उनका पूरा प्रयास उसे शांत करने में लग गया।
पुलिसकर्मी ने कुमार को अंदर पड़ा हुआ देखा जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और फिर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ 30 मिनट से अधिक समय तक दुकान के अंदर था और इस दौरान उसने दुकान से शराब पी।