---विज्ञापन---

दिल्ली में एक घर से निकलीं 5 लाशें, 4 बेटियों को जहर दे जान दी, ताला तोड़ निकाले शव

Delhi News: दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 28, 2024 08:04
Share :
mass suicide in delhi
सांकेतिक फोटो

Delhi News: दिल्ली के रंगपुरी गांव में एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। ये घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, चारों बेटियां विकलांग थी, जिसकी वजह से वह चल फिर नहीं सकती थीं। परिवार में पिता इन्हीं चारों बेटियों के साथ रहता था। डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

चारों बेटियां थीं विकलांग

50 साल का हीरा लाल परिवार के साथ रंगपुरी गांव में किराए के मकान में रहता था। पत्नी की पहले मौत हो गई थी। परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि थे। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं। इन सबकी देखभाल की जिम्मेदारी हीरालाल के ऊपर ही थी। हीरा लाल वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हास्पिटल में कारपेंटर के तौर पर काम करता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बाथरूम से लेकर बेडरूम तक सब जगह कैमरे, दिल्ली में लड़की को देखता था मकान मालिक का बेटा… ऐसे खुला राज

एक झटके में खत्म हुआ परिवार

इस घटना का तब पता चला जब शुक्रवार को हीरालाल के फ्लैट से बदबू आने लगी। पड़ोसी पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है। इस पर पुलिस ने मकान मालिक और दूसरे लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो एक कमरे के बेड पर हीरालाल का था, वहीं दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव थे।

---विज्ञापन---

सल्फास खाकर दी जान

एफएसएल टीम को मौके से सबूत जमा करने के लिए बुलाया गया था। जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इस बात के सबूत भी मिले हैं परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरालाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना दे दी थी। हालांकि पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन मौत की वजह बेटियों की विकलांगता को माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सुपारी ली वसीम की, गलती से हॉस्‍प‍िटल में ठोक दिया रियाज! अब धरा गया दिल्‍ली का गैंगस्‍टर

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Sep 28, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें