---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में शुरू हुई बस सर्विस का नाम ‘देवी’ क्यों रखा? 400 बसों को सीएम रेखा ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में आज सीएम रेखा गुप्ता ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। यह कदम राजधानी को प्रदूषण मुक्त और 100% इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की ओर ले जाने की दिशा में बढ़ाया गया है।

Author Reported By : Vinay Singh Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 2, 2025 15:05

दिल्ली की जनता के लिए आज का दिन यादगार रहा, जब सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी दिल्ली को 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। झंडेवालान, कालकाजी और छतरपुर की देवी मां के आशीर्वाद से, इस शुभ अवसर पर एक बड़ा संकल्प लिया गया था। यह संकल्प दिल्ली को एक प्रदूषण-मुक्त, स्मार्ट और ड्यूरेबल ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने का था।

मुख्यमंत्री रेखा ने कहा कि यह केवल एक बसों की शुरुआत नहीं है बल्कि दिल्लीवासियों को साफ हवा और सुगम यातायात देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रदूषण में 45% हिस्सेदारी वाहनों की है। इसे कम करने के लिए सरकार अगले साल तक 100% इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की दिशा में काम करेगी।

---विज्ञापन---

‘देवी’ नाम से पहचानी जाएंगी बसें

इन नई बसों को ‘देवी’ नाम दिया गया है, जो न सिर्फ दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाएंगी बल्कि यह विश्वास भी जगाएंगी कि जैसे देवी मां ने हमेशा राजधानी की रक्षा की है, वैसे ही ये बसें भी दिल्ली को प्रदूषण से बचाने में सुरक्षा प्रदान करेंगी।

EV नीति से खिलेगा राजधानी का फ्यूचर

दिल्ली सरकार जल्द ही एक सशक्त इलेक्ट्रिक वाहन नीति लेकर आने वाली है, जिससे न सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बल्कि प्राइवेट गाड़ियां भी इलेक्ट्रिक विकल्प की ओर बढ़ सकेंगी। इनका मकसद दिल्ली की हवा को साफ बनाना और ट्रैफिक जाम को कम करना है।

साधारण व्यक्ति की पीड़ा समझती हूं- सीएम रेखा

सीएम रेखा ने खुद के ट्रैफिक में फंसने के अनुभव साझा करते हुए बताया कि “आज जब मैं ट्रैफिक में फंसी, तो महसूस किया कि आम नागरिकों को किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। मोदी जी कहते हैं, जब तक जनता तकलीफ में है, तब तक हमें चैन से सोने का अधिकार नहीं है।”

ट्रिपल इंजन सरकार, दिल्ली के विकास का नया युग

मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि मोदी जी के “खुशहाल दिल्ली” के सपने को साकार करने के लिए केंद्र, राज्य और MCD, तीनों मिलकर ट्रिपल इंजन सरकार के रूप में पूरी कमिटमेंट से काम कर रही हैं। दिल्ली को मिली 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात एक नई शुरुआत है, जो दिल्लीवासियों के लिए उपहार समान दी गई है। यह योजना नहीं, बल्कि आने वाले भविष्य की एक तस्वीर है जिसमें न शोर होगा, न धुआं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में रातभर बारिश के बाद येलो अलर्ट, चलीं तेज हवाएं, आगे कैसा रहेगा मौसम? IMD का अपडेट

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

Reported By

Vinay Singh

First published on: May 02, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें