Delhi Chief Secretary Request to LG: दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्य सचिव ने LG सक्सेना से अनुरोध किया है कि दिल्ली में नए आधार कार्ड जारी करने के नियम सख्त बनाए जाए। दिल्ली में लगातार बढ़ते अवैध प्रवासियों द्वारा काफी बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने उपराज्यपाल से ये खास अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने 15 जुलाई तक दिल्ली के सभी आधार नामांकन केंद्रों की एक डिलेट लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्य सचिव ने पत्र में क्या लिखा?
मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने अपने पत्र में लिखा कि सुरक्षा समीक्षा बैठकों के दौरान ये बात सामने आई है कि अवैध अप्रवासियों द्वारा झूठे दस्तावेजों और गलत बयानी के आधार पर आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इसका प्रभाव व्यापक रूप से देश की सुरक्षा पर पड़ रहा है। ये लोग आधार कार्ड के जरिए राष्ट्रीयता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज भी बना लेते हैं। इसमें पासपोर्ट, पैनकार्ड और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज शामिल हैं। इसके साथ ही ये लोग इन दस्तावेजों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
Delhi Chief Secretary writes a letter to Lieutenant Governor VK Saxena requesting enforcement of strict regulations for issuing Aadhar Cards in Delhi in wake of a large number of Aadhar cards being procured by illegal immigrants.
The Chief Secretary has been asked to provide a… pic.twitter.com/uezii12Lbm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 11, 2025
यह भी पढ़ें: ‘बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ’, राजा रघुवंशी मामले में आया नया मोड़
सख्त हो नए आधार कार्ड बनाने के नियम
इसके अलावा, ये अवैध अप्रवासी इन दस्तावेजों के जरिए भारत के युवाओं को मिलने वाली नौकरियां भी उनसे छीन लेते हैं। इससे स्थानीय श्रम बाजार में मंदी आती है और स्थानीय रोजगार पर भी प्रभाव पड़ता है। दिल्ली में अवैध अप्रवासियों की इस भीड़ को रोकने के लिए नए आधार कार्ड जारी करने के नियम को सख्त बनाना होगा।