---विज्ञापन---

दिल्ली में बेअसर रहा प्रतिबंध, 30 दिन में 12 हजार किलो पटाखे जब्त, 480 टीमें भी नहीं कर पाईं कुछ

Delhi AQI Air Pollution Illegal Firecrackers Seized: पिछले एक महीने में अवैध भंडारण और बिक्री में 12,000 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 20, 2023 12:02
Share :

Delhi AQI Air Pollution Illegal Firecrackers Seized, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास वाले इलाकों की हवा इन दिनों जहरीली बनी हुई है। इन इलाकों का AQI बहुत ही ज्यादा खराब है। वहीं दिवाली के पहले दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने अक्टूबर में ही 1 जनवरी, 2024 तक के लिए दिल्ली में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, फोड़ने और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक DPCC के इस प्रतिबंद के बाद भी प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले एक महीने में अवैध भंडारण सहित हो रही बिक्री में 12,000 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए हैं।

निरीक्षण के रिपोर्ट में खुलासा 

DPCC के इस प्रतिबंद के बाद से ही राजस्व विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने राजधानी में निरीक्षण शुरू कर दिया था। दिल्ली सरकार को सौंपे गए निरीक्षण के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में पटाखा बिक्री के उल्लंघन 136 मामले सामने आए है। वहीं, इस दौरान 11,400 किलोग्राम पटाखे फोड़ते वक्त जब्त किए गए है, इनसे अब तक सिर्फ 10 मामलों की पहचान हो पाई।

---विज्ञापन---

प्रतिबंध के दौरान भारी पड़ सकता हैं पटाखे फोड़ना 

दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए राजधानी में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई थी कि अगर कोई शख्स पटाखे फोड़ता देखा गया है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंध के दौरान पटाखे बेचते, भंडारण करते या फोड़ते हुए पाया गया तो उस पर IPC की धारा 188 और 286 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकता है। IPC की धारा 268 के तहत पटाखे फोड़ने वाले को 200 रुपये का जुर्माना या 6 महीने तक की जेल हो सकती है। वहीं, विस्फोटक अधिनियम में 3 साल तक की कैद या फिर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है, कई मामलों में दोनों का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें: Delhi Air Quality: अभी भी दिल्ली की हवा ‘जहरीली’, आज से खुल गए स्कूल, GRAP-4 भी हटा, आगे क्या होगा?

प्रतिबंध के लिए 408 टीमों का गठन

दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा कि DPCC द्वारा दिल्ली पुलिस को 1 जनवरी, 2024 तक पूर्ण प्रतिबंध का अनुपालन लागू करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके साथ ही DPCC ने प्रतिबंध लागू करने के लिए 408 टीमों का गठन किया है। वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर हवा की गुणवत्ता में पिछले दो दिनों से सुधार हो रहा है। इससे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 20, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें