---विज्ञापन---

Delhi Air Quality: अभी भी दिल्ली की हवा ‘जहरीली’, आज से खुल गए स्कूल, GRAP-4 भी हटा, आगे क्या होगा?

Delhi-NCR Air Quality Index: आज से स्कूल खुल गए। GRAP-4 के तहत लगाई गई पाबंदियां भी हट गई हैं, लेकिन Delhi-NCR की हवा अभी भी काफी खराब है, जानें आज का AQI कितना‌?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 20, 2023 10:47
Share :
Delhi-NCR Air Pollution
Delhi-NCR Air Pollution

Delhi Air Quality Today Update: दिल्ली में हवा की हालत आज भी काफी ‘खराब’ है। हालांकि नोएडा में धूप खिल गई है, लेकिन दिल्ली में सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई है। ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है। वहीं आज से दिल्ली में स्कूल भी खुल गए, जो वायु प्रदूषण के कारण गत 9 नवंबर से बंद थे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं। अब प्री-स्कूल से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन लगेंगी, लेकिन कुछ प्राइेवट स्कूलों ने नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं बंद रखी हैं। इसके पीछे निजी स्कूलों ने तर्क दिया है कि दिल्ली में हवा अभी भी खराब श्रेणी की है, ऐसे में छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखना होगा।

 

---विज्ञापन---

आज दिल्ली और इसके इलाकों में एयर क्वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली का AQI 310 है। आनंद विहार में 361, RK अशोक विहार में 342, अलीपुर में 368, ITO में 318 और RK पुरम में 344 AQI रिकॉर्ड हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)का कहना है कि अभी दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कुछ ज्यादा कम नहीं हुआ है। अभी भी हवा काफी खराब है, जिसमें सांस लेने में लोगों के बीमार होने का खतरा है। ऐसे में स्कूलों का खुलना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है। दूसरी ओर, मौसम विभाग की मानें तो अब आगे ठंड और सताएगी, जिससे दिल्ली-NCR के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

 

GRAP-4 भी हटा, पर कुछ बैन जारी रखे गए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR में GRAP-4 के तहत लगाई गई पाबंदियों को भी सोमवार को हटा दिया, लेकिन GRAP-3 की पाबंदिया जारी रहेंगी। GRAP-4 के तहत दिल्ली-NCR में निर्माण कार्य, ट्रकों और 4 पहिया कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन था, जो अब हट गया है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। स्कूल संचालक छात्रों को मास्क पहनने के लिए कहें। वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के तरीके बताएं। अभिभावक और बच्चे स्कूल आने जाने के दौरान प्रदूषण से बचने के तरीके अपनाएं।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 20, 2023 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें