Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

गर्भ में पल रहे बच्चे के ‘अंगूर’ जैसे हार्ट का ऑपरेशन, महज 90 सेकेंड में दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने किया कमाल

Delhi AIIMS: इसे एक दुलर्भतम सर्जरी कही जा रही है। गर्भवती महिला और उसकी कोख में पल रहा बच्चा सफल सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं।

Delhi AIIMS: खबर की शुरुआत एक सवाल से। क्या किसी मां की कोख में पल रहे बच्चे के अंगूर साइज के हार्ट की सर्जरी हो सकती है? एक आम इंसान के लिए किसी नतीजे पर पहुंच पाना मुश्किल होगा।

लेकिन सच है। और यह कमाल दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों ने कर दिखाया, वह भी मजह 90 सेकेंड में। इसे एक दुलर्भतम सर्जरी कही जा रही है। गर्भवती महिला और उसकी कोख में पल रहा बच्चा सफल सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं।

बैलून डायलेशन से बचाई बच्चे की जान

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जान बैलून डाइलेशन प्रक्रिया से बचाई गई है। इस प्रक्रिया से हार्ट के वॉल्व में किसी कारण से आई बाधा को दूर करने के लिए किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया अल्ट्रासाउंड के गाइडेंस में की गई।

बच्चे के दिल में डाली गई सुई

डॉक्टरों ने मां के पेट के माध्यम से बच्चे के दिल में एक सुई डाली। फिर, एक गुब्बारे कैथेटर का उपयोग करके बाधित वाल्व खोल दिया। डॉक्टरों ने संभावना जताई है कि बच्चे का दिल बेहतर विकसित होगा। डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया से भ्रूण के जीवन का खतरा हो सकता है और इसे अत्यंत सावधानी से किया जाना चाहिए।

90 सेकेंड में पूरा किया ऑपरेशन

डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि इससे भ्रूण के जीवन को भी जोखिम हो सकता है। सब कुछ ल्ट्रासाउंड मार्गदर्शन के तहत किया गया है। आम तौर पर सभी प्रक्रियाएं एंजियोग्राफी के तहत की जाती है, लेकिन ऐसी दशा में नहीं किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को बहुत जल्दी करना होता है। क्योंकि हार्ट को पंक्चर करने जा रहे हैं। लेकिन 90 सेकेंड में सर्जरी को पूरा कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: Toshakhana case: इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर के बाहर समर्थकों का बवाल

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -