रमन झा, नई दिल्ली
Congress New Strategy : कांग्रेस हाईकमान ने 2025 को संगठन सृजनात्मक का साल घोषित किया है। पार्टी इस साल सबसे ज्यादा प्राथमिकता संगठन को मजबूत करने पर देगी। राष्ट्रीय स्तर के साथ खासतौर पर ऐसे राज्यों पर फोकस किया जाएगा, जहां कांग्रेस कई दशकों से सत्ता से बाहर है। इसके लिए पार्टी ने सालभर के लिए कार्यक्रम बनाए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिला अध्यक्षों के जरिए पार्टी में बदलाव और मजबूत करने की तैयारी कर रहे हैं। वे कई बार पार्टी की इंटरनल मीटिंग में कह चुके हैं कि जिला अध्यक्ष को वो इतना मजबूत बनाना चाहते हैं कि चुनाव में उम्मीदवार को टिकट जिला की सिफारिश से मिले, न कि दिल्ली की ओर रुख करने से।
ब्लॉक से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) तक संगठन की पुनर्रचना और आमूल चूल बदलाव की जरूरी है। बदलाव में जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी को ज्यादा से ज्यादा लागू करने का प्रयास करना है। प्रदेशों में संगठनात्मक बदलाव और कई प्रदेशों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। प्रभारियों और सह प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा अपने प्रभार वाले राज्यों में रहने का निर्देश दिया गया है। जिन राज्यों में लंबे समय से संगठनात्मक कमेटी नहीं है, वहां प्रदेश के नेताओं से सलाह लेकर उनकी जल्द नियुक्ति करना है।
यह भी पढ़ें : ‘BJP से मिले कांग्रेसियों को पार्टी से बाहर करें’, राहुल गांधी ने अहमदाबाद में दिखाए तेवर
अप्रैल में होगी बदलाव की शुरुआत
कांग्रेस पार्टी की नई रणनीति के तहत भविष्य में जिला और ब्लॉक स्तर को मजबूत किया जाएगा। इसकी शुरुआत अप्रैल में होगी। जब देशभर के जिला अध्यक्षों को तीन दिन के लिए पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन बुलाकर उनसे संवाद किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस नेतृत्व सीधा जिला अध्यक्षों से संवाद करेगा और उसी फीडबैक के आधार पर प्रदेशों में आने वाले वक्त में संगठनात्मक बदलाव की बुनियाद तय होगी।
गुजरात से शुरू होगा संगठन सृजन कार्यक्रम
संगठन सृजन के कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी ने रणनीति के तहत गुजरात से शुरू किया है। आने वाले वक्त में पार्टी पूरी ताकत से गुजरात में संगठन को मजबूत करेगी। हाल ही में राहुल गांधी ने संसद में अगला गुजरात चुनाव जीतने का वादा किया था। आने वाले वक्त में गुजरात कांग्रेस में व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान और कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आगे लाने का काम किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के स्तर के साथ बाहर की एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
संगठन-चुनावों को अलग-अलग डील करेगी कांग्रेस
कांग्रेस आने वाले वक्त में संगठन और चुनाव दोनों को अलग-अलग तरह से डील करेगी। सालभर चुनावी राजनीति में उलझे रहने की वजह से संगठन हाशिए पर चला गया है, इसलिए पार्टी ने सबसे पहले साल 2025 को संगठन का साल घोषित किया है। चुनावी राजनीति से डील करने के लिए लंबे समय से लंबित ‘इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटीट की घोषणा जल्द करने जा रही है, जिसमें प्रियंका गांधी अहम भूमिका निभा सकती हैं।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में क्यों नहीं गए मोहन भागवत? अजय राय ने उठाए ये सवाल