Delhi Assembly Elections: चुनाव आयोग (EC) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कार्यक्रम की घोषणा की है। राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में बुधवार के दिन वोटिंग होगी। महाराष्ट्र में भी पिछले साल विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया था।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बहन की हत्या; दूसरी जाति के युवक से था अफेयर, भाई ने 200 फीट गहरी खाई में फेंका
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर वोटिंग के लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया है। चुनाव आयोग चाहता है कि दिल्ली के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इससे पहले महाराष्ट्र में भी वोटिंग के लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया था। वोटों की गिनती के बाद चुनाव आयोग 10 फरवरी तक अपनी प्रक्रिया पूरी कर लेगा।
1.55 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
राजीव कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। 17 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 18 जनवरी को हलफनामों की जांच की जाएगी। 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली की 70 में से 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जातियों के लिए रिजर्व हैं। राजीव कुमार के अनुसार दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव के लिए 2697 सेंटरों पर 13033 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली का दरिंदा पति! हत्या करके बेड बॉक्स में ठूंसी पत्नी की लाश, बताया क्यों अंजाम दी वारदात?
2.08 लाख वोटर ऐसे होंगे, जो पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की है, जिसमें 15524858 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। पिछले चुनाव से इस बार 1.09 फीसदी नए वोटर जुड़े हैं। चुनाव प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी। आयोग किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा। चुनाव हमारी साझी विरासत है। अगर कोई गलती करेगा तो निश्चित तौर पर एक्शन लिया जाएगा। गलती की स्थिति में हम भी सजा भुगतने को तैयार हैं।
VIDEO | “India is gold standard of elections. This is our common heritage… there is no scope of any irregularity in the commission, the procedures are so details. We are ready to punish if there are any mistake individually, we are ready to take punishment too,” says Chief… pic.twitter.com/KMYX4Rw5Gm
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
पोलिंग बूथों पर मिलेगी व्हीलचेयर की सुविधा
आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार के दिन (20 नवंबर 2024) को चुनाव हुए थे। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया गया था। बुधवार का दिन ही दिल्ली में वोटिंग के लिए निर्धारित किया गया है। आयोग का मानना है कि चुनाव सप्ताह के बीच में हों, ताकि शहरी उदासीनता के मुद्दे को संभाला जा सके।
चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। चुनाव आयोग प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष तौर पर पूरा करवाएगा। धनबल के इस्तेमाल पर रोक के लिए संयुक्त टीमों, खुफिया तंत्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव के अनुसार 85 साल से अधिक उम्र वालों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था भी की जाएगी।