---विज्ञापन---

दिल्ली

BJP Vijay Kumar Malhotra Death: ‘दिल्ली में BJP को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका’, PM मोदी ने वीके मल्होत्रा के निधन पर जताया दुख

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. मल्होत्रा 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे थे. दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते थे. साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाया गया था. 1999 के आम चुनाव में उन्होंने मनमोहन सिंह को चुनाव हराया था. डॉ. मनमोहन सिंह को इस चुनाव में करीब 30 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वीके मल्होत्रा को 2,61,230 वोट, और मनमोहन को 2,31,231 वोट मिले थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 30, 2025 09:37

Vijay Kumar Malhotra Passes Away: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. मल्होत्रा 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे थे. दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते थे. साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाया गया था. 1999 के आम चुनाव में उन्होंने मनमोहन सिंह को चुनाव हराया था. डॉ. मनमोहन सिंह को इस चुनाव में करीब 30 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वीके मल्होत्रा को 2,61,230 वोट, और मनमोहन को 2,31,231 वोट मिले थे.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को स्थापित करने में विजय कुमार मल्होत्रा, केदार नाथ साहनी और मदन लाल खुराना  की तिकड़ी की बड़ी भूमिका मानी जाती रही है.  विजय कुमार मल्होत्रा जनसंघ के दौर से ही अटल बिहार वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ काम करते रहे थे. मल्होत्रा ​​एक बेदाग और स्वच्छ छवि वाला नेता माना जाता था. 

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
09:26 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा के निधन पर अमित शाह ने जताया शोक

Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा के निधन पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दुख जताया. उन्होंने कहा, जनसंघ से लेकर जनता पार्टी और भाजपा तक संगठन को आकार और विस्तार देने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है. दिल्ली भाजपा में अध्यक्ष हों, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष या एक जन प्रतिनिधि, विजय कुमार मल्होत्रा जी ने हर भूमिका में देश और दिल्लीवासियों की सेवा की.

09:12 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ- राजनाथ सिंह

Vijay Kumar Malhotra Passes Away: वीके मल्होत्रा के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'जनसंघ और भाजपा के इतिहास में प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ​​जैसे दिग्गजों का विशेष स्थान है. उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए अथक परिश्रम किया. भारतीय संविधान के अपने ज्ञान के लिए व्यापक रूप से सम्मानित, वे एक अनुभवी सांसद थे जिन्होंने जनता के बीच अथक परिश्रम किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.'

09:03 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया

Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया. आज 93 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका निधन हो गया.

08:35 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: पीएम मोदी ने वीके मल्होत्रा के निधन पर जताया दुख

Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने X पर लिखा, श्री विजय कुमार मल्होत्रा ​​जी एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्हें जन मुद्दों की गहरी समझ थी. उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाता है. उनके निधन से दुःख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

08:29 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा के निधन पर मनोज तिवारी ने जताया शोक

Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने वी. के. मल्होत्रा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

08:25 (IST) 30 Sep 2025
Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वी. के. के निधन पर दिल्ली बीजेपी ने जताया दुख

Vijay Kumar Malhotra Passes Away LIVE: वीके मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली भाजपा ने शोक व्यक्त किया. दिल्ली बीजेपी के X हैंडल पर लिखा गया, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें.'

भाजपा के वरिष्ठ नेता, दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति pic.twitter.com/VHvfQgWkem— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 30, 2025
First published on: Sep 30, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.