---विज्ञापन---

दिल्ली

Ayushman Bharat Yojana का दिल्लीवाले कैसे उठाएं फायदा? जानें शर्तें और कैसे करें अप्लाई

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, लेकिन यह दिल्ली में लागू नहीं की जा सकी थी। अब जबकि दिल्ली में नई सरकार बन गई है, तो इस योजना को दिल्ली में लाने का फैसला किया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 25, 2025 08:43
Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में सरकार बनते ही कई योजनाओं पर काम किया जाने लगा है। जिसमें से एक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी है। इस योजना को न अपनाने वाले राज्यों में दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का नाम था, लेकिन अब दिल्ली में इसको लागू करने की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसको मंजूरी दी है। जानिए इस योजना में कौन लोग शामिल होते हैं? इस योजना के तहत क्या क्या फायदे मिलते हैं? यहां पूरी जानकारी पढ़ें।

दिल्ली में अभी इस योजना को मंजूरी मिली है। जैसे ही PMJAY योजना को लागू किया जाएगा, वैसे ही दिल्ली के लोग इसका कार्ड भी बनवा पाएंगे। आयुष्‍मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi Yojana: किस वजह से रुक सकती है 19वीं किस्त? पैसे न आएं तो क्या करें किसान

10 लाख तक का इलाज फ्री

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पात्र परिवारों को 5 लाख तक फ्री इलाज दिया जाता है। दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने दिल्ली के लोगों को डबल खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज कराया जा सकता है। जिसमें 5 लाख तक का कवरेज दिल्‍ली सरकार और 5 लाख का कवरेज केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा।

---विज्ञापन---

पात्रता कैसे पता करें?

सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना वेबसाइट (www.pmjay.gov.in) को खोलें।
इसके बाद अपनी पात्रता चेक करने के लिए ‘क्या मैं योग्य हूं?’ पर जाएं।
अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें, जिसके बाद OTP आएगा, मोबाइल पर आया OTP डाल दें।
अगले पेज पर, नाम, राज्य, उम्र, परिवार के सदस्य और इनकम की जानकारी दें।
सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आप योग्य हैं कि नहीं स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
इलके अलावा, योजना में पात्रता जानने के लिए 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद यहां पर आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरीफाई करें। इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट मांगा जाएगा, जिसकी पूरी डिटेल भर दें। अब AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Cheapest Flight Ticket: इन 7 तरीकों से बुक करें सस्ती टिकट, काम आएंगे टिप्स

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 25, 2025 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें