---विज्ञापन---

‘भाजपा भी ‘आप’ के बताए रास्ते पर चलने लगी…’, अरविंद केजरीवाल ने शिवराज सिंह चौहान पर कसा तंज

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस आप के दिखाए रास्ते पर चल रही हैं। जबलपुर, मध्य प्रदेश में योजना का उद्घाटन करते हुए सीएम ने घोषणा की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 10, 2023 18:53
Share :
Arvind Kejriwal Shivraj Singh Chauhan
Arvind Kejriwal Shivraj Singh Chauhan

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस आप के दिखाए रास्ते पर चल रही हैं। जबलपुर, मध्य प्रदेश में योजना का उद्घाटन करते हुए सीएम ने घोषणा की कि उनकी सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये ट्रांसफर करेगी। सीएम ने कहा कि उन्हें इस योजना के लिए 1.25 करोड़ रजिस्ट्रेशन मिले थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यह योजना और कुछ नहीं बल्कि आप के घोषणापत्र की प्रतिकृति है।

लोगों का कल्याण प्राथमिकता होनी चाहिए

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस और भाजपा दोनों ने आम आदमी पार्टी (आप) के दिखाए रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी आप के घोषणापत्र की नकल थी। अब, मध्य प्रदेश में, भाजपा ने भी आप के रास्ते को अपना लिया है। यह एक सकारात्मक विकास है। लोगों का कल्याण प्राथमिकता होनी चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी इसे लागू करती है।

---विज्ञापन---

वहीं सीएम चौहान ने कहा कि शनिवार का दिन उनके जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा- 12 महीनों की अवधि में सभी महिलाओं को उनके बैंक खातों में 12 हजार रुपये प्राप्त होंगे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाना है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 10, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें