ED Team Reaches Delhi CM Arvind Kejriwal Residence : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके लिए आज का दिन राहतभरा नहीं है। पहले सीएम केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा और अब उनके घर पर ईडी की टीम पहुंच गई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के आवास के बाहर घेराबंदी बढ़ा दी गई है। घर के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने सीएम केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के फोन को जब्त कर लिया है।
ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज कर रहे पूछताछ
ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रहे हैं। सीएम का बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री के घर तक जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है।
#WATCH | Rapid Action Force (RAF) present outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
---विज्ञापन---Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal's residence for questioning. pic.twitter.com/9LAYYjjin4
— ANI (@ANI) March 21, 2024
कोर्ट का सम्मान नहीं करती है ED-BJP : आतिशी
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है। यह साफ है कि ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करती है। अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते। यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं।
#WATCH | Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning: ED pic.twitter.com/kMiyVD6vhf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
10वां समन लेकर पहुंची ED की टीम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अबतक सीएम अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेजे हैं। ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची। सूत्रों का कहना है कि टीम के पास सर्च वारंट भी है। इसके तहत अधिकारी मुख्यमंत्री के घर की तलाशी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसके बाद ईडी के अफसर केजरीवाल से सवाल जवाब कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team has reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning. pic.twitter.com/ZbRWAEXECj
— ANI (@ANI) March 21, 2024
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "The way police are inside the house of the CM and no one is allowed to enter it seems, the CM house has been raided. It seems, there is preparation to arrest the CM." https://t.co/TiLV7Axzt5 pic.twitter.com/OYdpcJEyon
— ANI (@ANI) March 21, 2024
सीएम को गिरफ्तार करने की चल रही तैयारी : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल के घर के अंदर जाने से रोक दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि ईडी की टीम सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है। ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है।
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं..
सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 21, 2024
ED team reaches Arvind Kejriwal's residence
Read @ANI Story | https://t.co/ZMdpcgShDq#EnforcementDirectorate #ArvindKejriwal #Delhi #DelhiChiefMinister pic.twitter.com/h5gAQzqp4h
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2024
केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती है ED : सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती है, क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती है। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है।