Arvind Kejriwal Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। दिल्ली का दंगल जीतने के लिए सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि दिल्ली के लोगों को काले निशान से सावधान रहने की जरूरत है।
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल का दावा है कि बीजेपी की नजर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों पर है। बीजेपी के लोग उनकी जमीन कब्जाना चाहते हैं। इसलिए 3000-4000 रुपए की लालच में अपनी उंगली पर काला निशान मत लगवा लेना। अगर किसी ने हाथ में काला निशाना लगाया तो समझ लेना कि आपने अपना वारंट लिखवा लिया है।
BJP वाले झुग्गियों में जाकर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग से लोग चुनाव से पहली वाली रात को आपका वोट डलवाने आ रहे हैं।
ये सब फरेब कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं। चुनाव आयोग घर आकर Voting नहीं करवाता है।
---विज्ञापन---–@ArvindKejriwal pic.twitter.com/qC1E3SJc3l
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
यह भी पढ़ें- देश का सबसे बड़ा गुंडा कौन? केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल
घर पर नहीं डाला जाएगा वोट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है। इस धोखे में मत रहना। कई लोगों ने मुझे पहले से फोन करके बताया है कि बीजेपी वाले झुग्गियों में जाकर कहते हैं कि चुनाव की एक रात पहले आएंगे और आपका वोट आपके घर पर डलवाएंगे। यह सबसे बड़ा झूठ और धोखा है। वोट घर पर नहीं डलता है। वो सिर्फ आपकी उंगलियों पर काला निशान लगाने आ रहे हैं, जिससे आप वोट नहीं डाल सकेंगे।
BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी की जमीनों पर लगी हुई है‼️
अगर आपने ₹3000-4000 के बदले अपनी उंगली पर काला निशान लगवा लिया तो समझना आपने अपना वारंट लिखवा लिया है।
BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी और जमीन पर लगी हुई है। अगर ये जीत गए तो आपकी झुग्गी तुड़वाकर जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे।… pic.twitter.com/qTHxXEPsqY
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
कैमरे लगवाए
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी की गुंडागर्दी को रोकने के लिए AAP ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं। हमने दिल्ली में जगह-जगह पर स्पाई कैमरे और बॉडी कैमरे लगाए हैं। अगर बीजेपी कुछ भी गलत करती है तो सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा। हम इनपर कार्रवाई करेंगे।
BJP की गुंडागर्दी रोकने के लिए AAP ने किया इंतजाम💯
बीजेपी की गुंडागर्दी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर इंतजाम किया है।
हमने Spy और Body Camera झुग्गियों और कार्यकर्ताओं में बांट दिए हैं। अगर बीजेपी कुछ भी करती है तो सब रिकॉर्ड हो जाएगा और हम इनपर कार्रवाई… pic.twitter.com/Imh5kMOF6f
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
जमीन पर नजर
केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी की गंदी नजर दिल्ली की झुग्गियों और जमीन पर है। 3000-4000 रुपए के बदले अपनी उंगली पर काला निशान मत लगवाना। अगर ये जीत गए तो आपकी झुग्गी तुड़वाकर जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की 5 सीटों पर AAP के साथ हो सकता है ‘खेला’! BJP के उम्मीदवार दे चुके जबरदस्त टक्कर