---विज्ञापन---

ईडी ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में दी क्लीन चिट, अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ने बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दी है। शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष जी को झूठे केस में फंसाने के लिए क्या मोदी जी को देश से माफ़ी नहीं माँगनी चाहिए? उप […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 26, 2022 19:19
Share :
AAP, Delhi News, Raghav Chadha, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, BJP
फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दी है। शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष जी को झूठे केस में फंसाने के लिए क्या मोदी जी को देश से माफ़ी नहीं माँगनी चाहिए? उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि तमाम साज़िशों के बाद भी मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा पा रहे हैं। सीबीआई और ईडी की चार्जशीट ने साबित कर दिया कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सीबीआई के बाद ईडी ने भी आज कोर्ट में तथाकथित शराब घोटाले की चार्जशीट दाखिल की है। उसमें भी मनीष सिसोदिया जी का नाम नहीं है। बीजेपी और उनके शीर्ष नेतृत्व को मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की साज़िश रचने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। भाजपा ने मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ एफआईआर की। उन्हें शराब घोटाले में आरोपी नंबर 1 बताया, लेकिन उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला।

---विज्ञापन---

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। राघव चड्ढा ने कहा कि सीबीआई ने कल तथाकथित एक्साइज पॉलिसी इन्वेस्टिगेशन में चार्जशीट दाखिल की। 10 हजार से अधिक पेजों की चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम तक नहीं था। उसी मामले में रावत एवेन्यू कोर्ट में आज इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने चार्जशीट दर्ज की। 3 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया जी का नाम नहीं है। पिछले छह महीने से भारतीय जनता पार्टी पानी पी-पी कर मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए हर गली मोहल्ले में जाकर चीखती चिल्लाती हैं।

जब इन्वेस्टिगेटिव एजेंसीज ने आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की तो उसमें जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया जी का नाम तक नहीं लिया। ईडी और सीबीआई दोनों ने मनीष सिसोदिया जी को क्लीन चिट देने का काम किया है। सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की उस एफआईआर का नाम था सीबीआई वर्सेस मनीष सिसोदिया। ईडी की ईसीआइआर का टाइटल ईडी वर्सेस मनीष सिसोदिया था। इन दोनों जांच में मनीष सिसोदिया जी का चार्टशीट में नाम तक नहीं है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि भाजपा की सीबीआई और ईडी ने पिछले चार महीनों में 800 से ज्यादा अफसरों की फौज लगाई। उन्हें एक ही लक्ष्य दिया गया कि मनीष सिसोदिया जी को जेल में डालो। जेल में डालने की इस कवायद में 800 से अधिक अफसरों ने 1000 से ज्यादा जगह पर रेड डाली। ये रेड मनीष सिसोदिया जी के घर, बैंक लॉकर, पैतृक गांव में भी हुई। मनीष सिसोदिया के तमाम रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड की गई। लेकिन बीजेपी को रत्ती भर भी सबूत मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि छह महीने सड़क पर घूम घूम कर मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचारी कहने के बाद आज बीजेपी की एजेंसियां कोर्ट में जब चार्जशीट दाखिल करती हैं तो मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ रत्ती भर भी सबूत इन एजेंसियों के पास नहीं था। सीबीआई, ईडी, भाजपा और पीएमओ ने आज मनीष सिसोदिया जी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया। आम आदमी पार्टी को इमानदारी का सर्टिफिकेट देने का काम किया।

ईडी और सीबीआई के पास रत्ती बार भी सबूत नहीं था यह बोलने के लिए की मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी हैं- राघव चड्ढा

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात और नगर निगम के दिल्ली के चुनाव सात दिन दूर हैं। अगर बीजेपी के पास रत्ती भर भी सबूत होता मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ होता तो पूरे देश में घूम कर ढिंढोरा पीटत। लेकिन बीजेपी, ईडी, सीबीआई इनमें से किसी के पास रत्ती भर भी सबूत नहीं है। ईडी और सीबीआई ने आज मनीष सिसोदिया जी को क्लीन चिट देने का काम किया। यह क्लीन चिट दर्शाती है कि आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है भारत देश की जो कट्टर इमानदार है।

सीएम अरविंद केजरीवाल इकलौते ऐसे नेता है इस देश के जो कट्टर इमानदार हैं। भाजपा के लोग हमारी जांच पिछले सात सालों से करा रहे हैं। दिल्ली में 2015 में जब हमारी सरकार बनी तब से लेकर आज तक हर रोज कोई नई जांच होती है। सबसे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग और फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हमारी जांच कराई। अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना हर रोज एक नई जांच हम पर बिठा देते हैं। शुंगलू कमेटी ने 400 से ज्यादा फाइलें हमारी जांच कर लीं। सीबीआई-ईडी की रेड हो गई। लेकिन इनको क्या मिला? इस जांच में भाजपा और भाजपा की एजेंसीज को क्या मिला? ये बहुत बड़ा सवाल था। आज जब कोर्ट में सबूत पेश करने की बात आई तो ईडी और सीबीआई के पास रत्ती बार भी सबूत नहीं था, ये कहने के लिए कि मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचारी हैं।

उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति जिन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षामंत्री कहा जाता है। एक ऐसे मंत्री जिन्होंने दिल्ली में शिक्षा जगत में काम करके दिखाया, उसने भारत देश का नाम रौशन किया। एक ऐसा व्यक्ति जिन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाई। एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वर्ल्ड क्लास एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस बना कर विश्वस्तरीय शिक्षा देने का दिल्ली के बच्चों का काम किया।

जिन्होंने दिल्ली के 20 लाख से अधिक बच्चों की तकदीर बदल दी। वह व्यक्ति जिन्होंने दिल्ली में आज एक ऐसी व्यवस्था बनाई है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे, आईआईटी और नीट जैसी परीक्षा पास कर रहे हैं। जिसमें गरीब सफाई कर्मचारी का बेटा या किसी जज का बेटा हो, सब एक बैंच पर बैठकर एक स्कूल में एक छत के नीचे विश्वस्तरीय शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे महान पुरुष मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की जो साजिश बीजेपी ने रची, उसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए। यहां तक कि प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने मनीष सिसोदिया जी को बदनाम करने की पूरी साजिश रची। उसका आज पर्दाफाश हो गया।

पिछले छह महीने से लगातार मनीष सिसोदिया जी को बदनाम करने के लिए साजिशें रची जा रहीं- राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि इससे साबित होता है कि मनीष सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कट्टर इमानदार है। कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट हमारी राजनीतिक प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी, ईडी, सीबीआई ने दिया है। पिछले छह महीने से जो लगातार मनीष सिसोदिया जी को बदनाम करने के लिए साजिशें रची जा रही हैं, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। एक नया शिगूफा बीजेपी ने छोड़ा की ये तो पहली चार्जशीट थी। अभी तो और भी चार्जशीट आ सकती हैं।

मैं भारतीय जनता पार्टी के इस कथन का भी खंडन करते हुए कहना चाहता हूं कि बीजेपी को अब मुंह छुपाने के लिए कुछ तो बोलना है। बीजेपी पिछले छह महीने से पानी पी पी कर मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। हम उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं‌। जब आपने एफआईआर में उन्हें अभियुक्त नंबर 1 रखा और चार्जशीट दाखिल करने की बारी आई तो रत्ती भर भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाए। यह भाजपा के नेतृत्व को एक्सपोज करता है। भाजपा को मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रचने को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

अच्छा काम करने वालों को जेल में डालने से क्या देश आगे बढ़ेगा?- अरविंद केजरीवाल

इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में भी मनीष जी का नाम नहीं है। शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष जी को झूठे केस में फंसाने के लिए क्या मोदी जी को देश से माफ़ी नहीं माँगनी चाहिए? अच्छा काम करने वालों को जेल में डालने से क्या देश आगे बढ़ेगा?

800 अफ़सरों की टीम ने 500 जगह रेड कर जो चार्जशीट बनाई है, उसमें मेरा नाम नहीं है- मनीष सिसोदिया

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि इनकी तमाम साज़िशों और झूठी एफआईआर के बाद भी ये मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा पा रहे। 800 अफ़सरों की टीम ने 500 जगह रेड कर जो चार्जशीट बनाई है, उसमें मेरा नाम नहीं है। सीबीआई और ईडी की चार्जशीट ने साबित कर दिया कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ। बीजेपी ने चार महीने से झूंठ फैला रखा है कि मैंने दिल्ली में 10 हज़ार करोड़ का शराब घोटाला कर दिया। मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर कराकर मुझे आरोपी नंबर एक कहलवाया। मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया। इनके हर बड़े नेता ने मुझे रोज़ाना टीवी पर बैठकर गालियां दी। लेकिन सत्यमेव जयते।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 26, 2022 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें