---विज्ञापन---

‘मैंने कहा था जल्द बाहर आऊंगा और आ गया…’ तिहाड़ से बाहर आने के बाद बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal Address Party Worker: सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद वे सीधे आवास के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 10, 2024 19:51
Share :
Arvind Kejriwal Address Party Worker
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सीएम केजरीवाल

Arvind Kejriwal Address Party Worker: दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल से बरी होने के बाद सीएम केजरीवाल सीधे सीएम आवास पहुंचे। यहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि मैं जल्दी बाहर आऊंगा और आ भी गया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि वे कल 11 बजे कनाॅट प्लेस पर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो/एएनआई)

---विज्ञापन---

केजरीवाल ने कहा कि देश के कराड़ों लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद भेजा है। हम सभी को मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन और धन से लड़ रहा हूं और संघर्ष कर रहा हूं। कल सुबह 11 बजे हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। वे 1 जून तक जमानत पर बाहर रहेंगे। 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा। इससे पहले केजरीवाल की जमानत याचिका के खिलाफ ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश किया था। वहीं दिल्ली शराब मामले में आज एक और मामले की सुनवाई करते हुए के कविता ने कहा कि हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंः ‘सचिवालय नहीं जाएंगे…साइन नहीं करेंगे…’ SC ने केजरीवाल को 5 शर्तों पर दी अंतरिम जमानत

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को जमानत से लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 10, 2024 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें