Delhi School Close: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश का 40 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। इस बार 153 मिमी बारिश हुई है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। ताजा हालात को देखते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने 11 जुलाई को दिल्ली के सभी स्कूलों के बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है।
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को ट्विटर पर घोषणा की कि भारी बारिश और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर, एमसीडी द्वारा सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त सभी स्कूल मंगलवार 11 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। इससे पहले 10 जुलाई सोमवार को भी बारिश के चलते स्कूल बंद किए गए थे।
All MCD schools, MCD-aided and Recognised schools will remain closed for students on 11th July in Delhi, in view of heavy rainfall. pic.twitter.com/RTL2mCfGqi
— ANI (@ANI) July 10, 2023
---विज्ञापन---
कलका-शिमला और अंबाला रूट पर ट्रेन संचालन ठप
बारिश का ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि पिछले 2-3 दिन के बारिश की वजह से नदी, नाले , नहर उफान पर हैं और पानी ट्रैक पर आ गया है। ऐसी स्थिति में हम यातायात को बंद कर देते हैं। शनिवार शाम से कलका-शिमला लाइन बंद हुई, कल शाम को अंबाला की रूट पर पुल पर पानी आ गया था तो उसे बंद किया गया। अभी कुरुक्षेत्र के आगे जाना मुश्किल है। हम लोग निगरानी कर रहे हैं जैसे पानी का लेवल कम होगा हम ट्रेन संचालन शुरू करेंगे।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है। सोमवार दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया। बताया गया है कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 1,90,837 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।