---विज्ञापन---

Air Pollution : इस सीजन दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, AQI 325 पहुंचा, NCR में ग्रेटर नोएडा की वायु सबसे जहरीली

Air Pollution in delhi NCR: विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में बदलाव और हवा की गति कम होने और हवा में पराली का धुआं घुलने से दीपावली से पहले ही हवा की शुद्धता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 29, 2023 22:02
Share :
Air Pollution, Delhi AQI, air Quality, air pollution in delhi, ncr,weather news
इस सीजन अक्टूबर महीने में रविवार को दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही।

दिवाली अभी दूर है फिर भी राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। रविवार को इस सीजन की सबसे प्रदूषित हवा रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 325 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई वाला दिन रहा। इससे पहले 22 अक्तूबर को एक्यूआई 313 दर्ज किया गया था। यह तीसरा मौका है जब दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी और नेहरु नगर में वायु सूचकांक औसतन 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है।

वहीं, 22 इलाकों में हवा बेहद खराब और सात इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। साथ ही, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में सर्वाधिक हवा प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 344 दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह तक बनी रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में बदलाव और हवा की गति कम होने और हवा में पराली का धुआं घुलने से दीपावली से पहले ही हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू है। अगर इसी तरह की स्थिति बनी रहती है, तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली में अनोखा रिकॉर्ड बना, साढ़े 3 लाख स्कूल स्टूडेंट्स ने बनाया, 24 घंटे में 4 लाख किलो वेस्ट जुटाया

जहांगीरपुरी और नेहरू नगर की हवा सबसे अधिक प्रदूषित 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में रविवार को 22 इलाकों में बेहद खराब हवा दर्ज की गई। इसमें जहांगीरपुरी और नेहरु नगर का एक्यूआई सर्वाधिक दर्ज किया गया। यहां वायु सूचकांक 412 व 403 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, मुंडका में 392, न्यू मोती बाग में 375, नरेला में 370, द्वारका सेक्टर-8 में 358, बुराड़ी क्रॉसिंग में 334, विवेक विहार में 337, पंजाबी बाग में 339, आईजीआई एयरपोर्ट में 338, नॉर्थ कैंपस में 351,आरके पुरम में 341 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ में 294, दिलशाद गार्डन में 210, लोधी रोड में 237 समेत 7 इलाकों में हवा खराब रही।

---विज्ञापन---

हफ्ते भर परेशान करेगी जहरीली हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के मुताबिक रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से बह सकती है। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। वहीं, मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्वी दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल 6 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 140 दर्ज की गई, जोकि खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 304 दर्ज की गई, जो कि बेहद खराब स्तर है।

ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 344 रहा, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, फरीदाबाद में 309, गाजियाबाद में 286, नोएडा में 281 व गुरुग्राम में 198 एक्यूआई दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : शराब की दुकान में चोरी करने गया चोर, वहीं बैठकर पीने लगा दारू, सुबह आंख खुली तो सामने थी पुलिस

HISTORY

Written By

Pankaj Soni

First published on: Oct 29, 2023 10:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें