Arvind Kejriwal Politics Plan: दिल्ली विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की आगे की रणनीति क्या होगी इस बारे में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा उनके लिए अपनी सीट छोड़ सकते हैं।
🚨 6 Rajya Sabha MPs of Aam Aadmi Party have offered to resign, so that National Convener Arvind Kejriwal can enter Rajya Sabha.
---विज्ञापन---He has not made any decision yet. Leaders should convince him to enter Parliament, this is the right decision. pic.twitter.com/Thv3Fv9VCJ
— Dr Ranjan (@AAPforNewIndia) February 25, 2025
---विज्ञापन---
आधिकारिक पुष्टि नहीं
बता दें कि अब सिर्फ पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है और पार्टी के पास वहां से राज्यसभा की सीटें हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस विषय पर चर्चाएं हो रही हैं। एक पोस्ट्स में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के 6 राज्यसभा सांसदों ने इस्तीफा देने की पेशकश की है ताकि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में एंट्री कर सकें। राज्यसभा पहुंचने के बाद केजरीवाल संसद से दिल्ली और पंजाब के मुद्दों को मजबूती से उठा सकते हैं। हालांकि, अरविंद केजरीवाल क्या निर्णय लेते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन, आप के इस कदम से पंजाब की राजनीति में उथलपुथल मच सकता है।
कौन हैं संजीव अरोड़ा?
संजीव अरोड़ा पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद है। राजनीति में उन्होंने कुछ साल पहले ही कदम रखा है। 61 वर्षीय संजीव अरोड़ा 1986 से एक व्यवसायी के रूप में भी काम कर रहे हैं। संजीव अरोड़ा का नाम देश के बड़े व्यापारियों में शामिल है। रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से एक एक्सपोर्ट हाउस चलाते हैं। उन्होंने अमेरिका के वर्जीनिया में अपना एक्सपोर्ट ऑफिस खोलकर अपना काम शुरू किया था। उन्होंने लुधियाना में भी एक अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क विकसित किया था। मेक इन इंडिया योजना के तहत 2019 में उन्होंने सुजूकी मोटर्स गुजरात प्लांट के साथ टाई-अप किया और लौह धातु व्यवसाय में भी कदम रखा। इसके अलावा उनकी ओर से महिलाओं के कपड़े बनाने वाले ब्रांड फेमेला फैशन लिमिटेड को भी लॉन्च किया गया। वे कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर की मरीजों का इसमें इलाज होता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं। पिछले साल ईडी ने उनके घर पर रेड मारी थी।