TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दिल्ली

50 किमी की स्पीड से चल रही धूल भरी आंधी, दिल्ली एनसीआर में बारिश, IMD का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया। तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। आइए जानते हैं कि आईएमडी ने क्या अलर्ट जारी किया है?

Author Edited By : Deepak Pandey
Updated: May 13, 2025 17:39
Heavy rain
आईएमडी का अलर्ट। (File Photo)

Aaj Ka Mausam : देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दिल्ली एनसीआर में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चलेगी और आसमान में बिजली चमक रही। दिल्ली और आसपास जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 से 40 डिग्री और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आईएमडी के पूर्वानुमान अनुसार, दिल्ली एनसीआर में बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है। साथ ही इस वक्त धूल भरी तेज आंधी चल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 70 किमी की स्पीड से आएगी आंधी, गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिन यानी 14 से 16 मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 से 42 डिग्री और 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। न्यूनतम पारा सामान्य से 2-4 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा।

राजधानी में 16 मई को भी होगी बारिश

राजधानी और आसपास के जिलों में 16 मई को गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी, जो 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। इस बीच आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें : सावधान! भयंकर तूफान मचाएगा ‘तबाही’, गिरेंगे ओले, दिल्ली-यूपी समेत इन 8 राज्यों में अगले कुछ घंटे में भीषण बारिश

First published on: May 13, 2025 04:45 PM

संबंधित खबरें