---विज्ञापन---

दिल्ली

15 अगस्त को लाल किला जा रहे हैं? ये चीजें रहेंगी बैन, कार की चाबी भी पड़ सकती है भारी

अगर आप स्वतत्रंता दिवस यानी 15 अगस्त को लाल किला जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आपकी छोटी-छोटी गलतियां आपको प्रवेश दिलाने से रोक सकती हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसे कई प्रतिबंधित आयटमों की सूची जारी की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 14, 2025 10:42
15 अगस्त ये चीजें रहेंगी बैन।
15 अगस्त ये चीजें रहेंगी बैन।

15th August: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली का लाल किला देशभक्ति का केंद्र रहता है। यहां होने वाला ध्वजा रोहण लोगों को भारतीय होने पर गर्व महसूस कराता है। 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री लाल किला की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद देश के नाम संबोधन करेंगे। लेकिन एक गलती के चलते आपका ये उत्साह फीका पड़ सकता है। कोई एक गलती आपको स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने पर पाबंदी लगा सकती है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे कई बैन आयटमों की सूची जारी की है। गौर फरमाने वाली बात है कि बैन आयटमों में केवल खतरनाक आयटम ही नहीं हैं। बल्कि इसमें पानी की बोतल, कार की रिमोट कंट्रोल चाबी, खाने-पीने से लेकर खिलौने तक शामिल हैं।

कार की ये चाबी नहीं ले जा सकेंगे

लाल किला में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने 5 पार्किंग एरिया बनाए हैं। यहां कार पार्क करने के बाद आप लाल किला के सामने पहुंच सकेंगे। पुलिस ने आयोजन स्थल पर बैग और ब्रीफकेस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इससे अलावा आयोजन स्थल पर रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाबी भी नहीं ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हाई अलर्ट पर है दिल्ली, चाकचौबंद रहेगी सुरक्षा, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

खाने-पीने का आयटम बैन

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने खाने-पीने के आयटम ले जाना भी प्रतिबंधित कर रखा है। इसमें सभी प्रकार के खाने पीने के आयटम शामिल हैं। खुला खाना, पैकेट फूड से लेकर कैचअप, सॉस तक शामिल हैं।

---विज्ञापन---

बच्चे हैं तो खिलौने मत ले जाएं

अक्सर पैरंट्स बच्चों को बाहर ले जाने पर अपने साथ खिलौने भी ले जाते हैं। मगर इस बार सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने लाल किला परेड में जाने के लिए खिलौना बैन कर दिया है। पैरंट्स अपने साथ किसी भी तरह का खिलौना नहीं ले जा सकेंगे।

मोबाइल चार्जर, इयरफोन बैन

कार्यक्रम स्थल पर केवल फोन ले जाया सकता है। उसके साथ चार्जर, पॉवर बैंक और इयरफोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, थर्मो फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन्स, छाता, पटाखे, बारूद, फ्लेयर्स, सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, माजिस, शराब, एयरोसोल, जेल, पेस्ट, परफ्यूम, स्प्रे आदि ले जाने की मनाही रहेगी।

यह भी पढ़ें: Independence Day: कैसे हुआ था 1947 का बंटवारे और किन अधिकारियों को मिली थी जिम्मेदारी? क्या रहे थे परिणाम और प्रभाव

First published on: Aug 14, 2025 10:39 AM

संबंधित खबरें