नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक शनिवार तड़के फैक्ट्री में घुसा। उसका मकसद था चोरी करना। लेकिन उसकी किस्मत खराब निकली। फैक्ट्री में कर्मचारी नाइट शिफ्ट में थे। कर्मचारियों को देख उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन वह उनके हथे चढ़ गया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने उसे इतना पीटा की डर के मारे उसकी जान ही निकल गई।
Delhi | One 19-yr-old Izhar from Tent Wali Masjid, Shahzada Bagh found dead with injury marks on body. As per preliminary enquiry, he entered a factory on Old Rohtak Rd for theft at 4am today & was then beaten to death by staff inside. Legal action initiated: Sarai Rohilla Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 10, 2022
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना टेंट वाली मस्जिद, शहजादा बाग की है। 19 वर्षीय इज़हार तड़के 4 बजे चोरी के लिए ओल्ड रोहतक रोड पर एक फैक्ट्री में दाखिल हुआ था। जिसके बाद कर्मचारियों ने उसकी पिटाई लगा दी। इजहार के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। मरने का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।