---विज्ञापन---

यह कैब है या चलता-फिरता घर? वाई-फाई, जूस, कोल्ड ड्रिंक समेत सभी जरूरी सामान मिलते हैं मुफ्त

Delhi Cab Driver Viral News: अब्दुल कादिर ने इसकी शुरुआत तब की जब एकबार छात्र उनकी कैब से इंटरव्यू देने जा रहा था, लेकिन वह अपना कोई सामान भूल गया था।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 25, 2023 19:24
Share :

रीवा सिंह

Delhi Cab Driver: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कभी न कभी तो कैब बुक की ही होगी। आज हम ओला, उबर या रैपिडो की नहीं बल्कि एक ऐसी कैब और उसके ड्राइवर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस कैब की खासियत जानकर आप भी एकबार उससे सफर करना चाहेंगे। इस कैब में वाई-फाई के साथ-साथ स्नैक्स और जूस भी मिलते हैं। इतना ही नहीं कैब में बैठने से पहले स्वागत भी किया जाता है। इस कैब के ड्राइवर का नाम है अब्दुल कादिर है। उनकी कैब से जो भी ट्रैवेल करता है वह उसके लिए यादगार बन जाता है। उनकी कैब में बिस्किट, मास्क, डस्टबिन और छाता भी मिल जाएगा।

---विज्ञापन---

अब्दुल कादिर की कैब में आपको पानी की बोतल, फ्रूटी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक की एक कैन, कैंडीज, नमकीन का एक पैकेट और कुकीज़ भी मिलेगी। अगर आप किसी इंटरव्यू में या दफ्तर जा रहे हैं और जूते पॉलिश नहीं कर पाए तो इस कैब में आपको इसकी भी सुविधा मिलती है। यहां तक कि अपने लुक को निखारने के लिए भी कई तरह के सामान मिल जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है, सबकुछ मुफ्त है।

ये भी पढ़ें-SSC Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए निकलीं 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, यहां जानिए पूरी डिटेल

---विज्ञापन---

देखें-सोशल मीडिया पर वायरल टीचर की स्टोरी

क्यों की इसकी शुरुआत

48 साल के अब्दुल कादिर अपनी सवारियों का खास ध्यान रखते हैं। इस वजह से वापस जाते समय सभी लोग उन्हें मुस्कुराकर धन्यवाद कहते हैं। अब्दुल ने इसकी शुरुआत तब की जब एकबार छात्र उनकी कैब से इंटरव्यू देने जा रहा था, लेकिन वह अपना कोई सामान भूल गया था। इस वजह से उन्हें कई जगह अपनी कैब रोकनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने कैब में सभी फैसिलिटी देने का फैसला किया। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उनके दोस्त ऐसा करने से मना करते हैं।

सफर होगा शानदार

अब्दुल कादिर के कई साथी कैब ड्राइवर उन्हें अपने पैसे खर्च करके ऐसा करने से मना करते हैं, फिर भी वे यात्रियों को अच्छा अनुभव देने के लिए ऐसा करते हैं। अब्दुल बताते हैं कि जब यात्री उनकी कैब के अंदर बैठते हैं तो ये सभी चीजें देखकर हैरान रह जाते हैं। उन्होंने आजतक कोई यात्रा रद्द नहीं की है। अब्दुल की कैब से यात्रा करने पर सफर शानदार हो जाता है। कैब में एक नोटिस बोर्ड भी लगा है, जिसपर सभी सुविधाएं मुफ्त में मिलने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें-Canada: ‘बिना जांच के ही भारत को ठहरा दिया दोषी’, भारतीय राजदूत ने कनाडा को दिया करारा जवाब

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Nov 25, 2023 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें