---विज्ञापन---

लुकआउट नोटिस पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया भड़क गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लुकआउट नोटिस पर नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 21, 2022 10:38
Share :
Jahangirpuri, Nala, Dam, Delhi News, Arvind Kejriwal
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया भड़क गए हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लुकआउट नोटिस पर नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’

---विज्ञापन---

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘लाखों करोड़ के लुटेरों, हत्यारों और आतंकवादियों को लुक आउट नोटिस नहीं जारी हो पा रहा। लेकिन दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री, शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये नौटंकी क्यों मोदी जी? मनीष सिसोदिया घर पर हैं चले जाओ मिल जाएंगे।’

आपके बता दें कि कथित आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया है। ताकि कोई देश छोड़कर ना जा पाए। इससे पहले 20 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी 14 घंटे तक चली थी।

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 21, 2022 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें