---विज्ञापन---

प्रदेश

‘AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सभी ईडी-सीबीआई के केस बंद करवा देंगे’, मनीष सिसोदिया को मिला मैसेज!

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे पास भाजपा […]

Author Published By : Pankaj Mishra Updated: Aug 22, 2022 12:33
Jahangirpuri, Nala, Dam, Delhi News, Arvind Kejriwal
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी घमासान जोरों पर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला किया है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।’

---विज्ञापन---

साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है। बीजेपी गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई के लिए कुछ नहीं कर पाई। अब हम करके दिखाएंगे।’

गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार और सीबीआई द्वारा सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की वजह से विवाद जोरों पर है।

 

First published on: Aug 22, 2022 10:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.