Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में रोहिणी कोर्ट ने 6 आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके पहले 7वें आरोपी को कोर्ट ने शनिवार शाम जमानत दे दी थी। साल के पहले दिन दिल्ली में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था।
बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था। इस हादसे के बाद हर रोज नए खुलासे हो रह रहे हैं। अब न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि आरोपियों को कार से अंजलि की स्कूटी टकराने के कुछ ही सकेंड बाद यह मालूम चल गया था कि कार के नीचे लड़की है।
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि आप तो 90 दिनों तक सिर्फ सीसीटीवी-सीसीटीवी करते रहेंगे। एक बार में सारी फुटेज क्यों नहीं ली जाती। क्या आप जानते हैं कि उस इलाके में कितने सरकारी सीसीटीवी कैमरे थे? क्या सबकी फुटेज ले ली गयी? कोर्ट ने पूछा कि दीपक का क्या रोल है? आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं? क्या सबूतों के साथ छेड़छाड़ का इंतजार?
इस मामले कई लोगों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अंजलि की दोस्त नीधि सवालों के घेरे में है। उसे लेकर हर दिन ने खुलासे हो रहे हैं। नीधि हादसे के समय अंजलि के साथ थी और फिर फरार हो गई थी। कुछ दिन बाद वो सामने आई और अपना बयान दिया।