---विज्ञापन---

प्रदेश

बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आर-पार के मूड में कांग्रेस, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर लॉन्च की वेबसाइट

नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस आर-पार के मूड में दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि 29 अगस्त को महंगाई को लेकर पार्टी के नेता 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से ‘दिल्ली चलो’ का नारा भी दिया जाएगा। […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Aug 23, 2022 16:28

नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस आर-पार के मूड में दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि 29 अगस्त को महंगाई को लेकर पार्टी के नेता 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से ‘दिल्ली चलो’ का नारा भी दिया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से 5 सितंबर को 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कांग्रेस ने 7 सितंबर से शुरू होने वाली अपनी ‘भारत जोड़ी यात्रा’ का लोगो, टैगलाइन और पैम्फलेट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है।

---विज्ञापन---

जयराम रमेश ने बताया कि सात सितंबर को शाम पांच बजे से कन्याकुमारी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी। यह पदयात्रा होगी जो 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उनको ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो’ समय की मांग है। महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी भारत को तोड़ रही है। धर्म, जाति, भाषा, भोजन, कपड़े के नाम पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की यात्रा है लेकिन हमने सभी दलों से शामिल होने का अनुरोध किया है, हमने सिविल सोसाइटी से भी अपील की है। हमारा उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है और हमें जनता के बीच जाने का अवसर मिले। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 150 दिनों की लंबी यात्रा है।

जयराम रमेश ने कहा कि यह एक जन आंदोलन है। लोगों में जागरूकता पैदा करने और संगठन को मजबूत करने के लिए। हमें आक्रामक होने की जरूरत है, यह एक तरह से 2024 के चुनाव की तैयारी है।

वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक दूरिया बढ़ती जा रही है, धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, एक दूसरे के आस्था पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं, इसलिए इस यात्रा की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की देशहित में यात्रा है। इसमें हर वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है।

First published on: Aug 23, 2022 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.