जयपुर: बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम गहलोत से मांग उठाई है कि भारतीय संसद का नाम संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा जाए। पत्र में लिखा है कि नई संसद का नाम सेंट्रल विस्टा के बजाए बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर रखा जाए।
बता दें कि कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए उनसे मांग की है कि राजस्थान विधानसभा से एक संकल्प पारित करवाकर केंद्र सरकार को भिजवाया जाए जिसके अनुसार देश की नई संसद भवन का नाम सेंट्रल विस्टा की जगह भारतीय संविधान के रचयिता और देश के पहले कानून मंत्री भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा जाए।
आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि बाबा साहब में आस्था रखने वाले देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तेलंगाना की तर्ज पर राजस्थान में भी आने वाले विधानसभा सत्र में संसद भवन का नाम डॉक्टर बीआर अंबेडकर के नाम से रखने का संकल्प पारित किया जाए और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाए।
विधायक वाजिब अली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सोमवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा सत्र में देश कि निर्माणाधीन संसद का नाम सेंट्रल विस्टा के स्थान पर भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जी के नाम पे रखने का संकल्प/प्रस्ताव विधानसभा में पारित करने की माँग करता हूँ।”
सोमवार से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा सत्र में देश कि निर्माणाधीन संसद का नाम सेंट्रल विस्टा के स्थान पर भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जी के नाम पे रखने का संकल्प/प्रस्ताव विधानसभा में पारित करने की माँग करता हूँ. @INCRajasthan @ashokgehlot51 @1stIndiaNews @zeerajasthan_ pic.twitter.com/dZfpfdbqUu
— Wajib Ali (@aliwajib) September 15, 2022
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और उससे पहले जिस तरह से विधायक वाजिब अली ने विधानसभा से भारतीय संसद का नाम सेंट्रल विस्टा की जगह बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर करने का पत्र लिखा है, उसे देखते हुए राजस्थान विधानसभा से यह संकल्प पारित करवा केंद्र को भेजा जा सकता है।