Cobra Snake Injured Sent Delhi Ambulance In Badaun: यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिलहरी गांव में स्थित हार्डवेयर की दुकान में रखे लोहे की छड़ गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। पीपुल्स फाॅर एनिमल्स के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि जब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई वे दुकान पर पहुंचे जहां कोबरा को चोट लगी थी। उन्होंने इसकी जानकारी MP मेनका गांधी को दी। इसके बाद सांसद ने उन्हें इलाज के दिल्ली ले जाने की सलाह दी।
मरीजों को नहीं मिलती एंबुलेंस
इसके बाद कोबरा को रविवार दोपहर प्राइवेट एंबुलेंस से 5 हजार रुपए में इलाज के लिए वाइल्ड लाइफ सेंटर दिल्ली भेजा गया है। यह ऐसा पहला मामला है जहां किसी घायल को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। बता दें कि यूपी समेत कई राज्यों में रोजाना कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों और बीमारी से ग्रसित लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाती है जिसके कारण उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में एक सांप को एंबुलेंस से दिल्ली भेजना आश्चर्यजनक हैं।
इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा
विकेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए इसके बाद उसे दिल्ली स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर ले जाया गया। जब कोबरा स्वस्थ हो जाएगा तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दुकान में रेस्क्यू के दौरान कोबरा घायल हो गया। इसके बाद जिले में इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण कोबरा को दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ सेंटर भेजा गया है।