Vice President Address Chhattisgar NIT-IIT and IIM Students: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीते दिन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां वह NIT, IIT और IIM के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका मौजूद रहे। इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
Because of the exponential growth we have seen in last decade Viksit Bharat is no longer a dream it is our definite destination.
---विज्ञापन----Shri Jagdeep Dhankhar
Hon’ble Vice President of India@VPIndia pic.twitter.com/qktmXL6SYE— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 21, 2025
---विज्ञापन---
विद्यार्थियों से रूबरू हुए उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। इन संस्थानों में अल्ट्रा-मॉडर्न टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। देश में AI मशीन लर्निंग और ग्रीन हाईड्रोजन जैसी नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जब 2047 में अपनी स्वतंत्रता का 100वां साल मनाएगा, तब यह अपना विकसित भारत का सपना केवल लक्ष्य नहीं बल्कि सुनिश्चित गंतव्य बन चुका होगा। भारत युवाओं की बदौलत फिर से विश्व गुरू बनने की तरफ से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत 19 ढेर! गरियाबंद में पुलिस और माओवादियों में 40 घंटे से चल रही मुठभेड़
इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सभी युवाओं को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने कहा है। उन्होंने कहा कि युवा आयातित वस्तुओं का इस्तेमाल न कर देश का हर एक व्यक्ति भारत को सशक्त बनाने में योगदान दे सकता है।
सीएम विष्णुदेव साय का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमें हमारे गौरवशाली इतिहास और सनातन परंपराओं के बारे में गहराई से पढ़ने की और समझने की जरूरत है। प्राचीनकाल से ही भारत देश विश्वगुरु रहा है। तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों की ख्याति पूरी दुनिया में थी। जो समाज अपने इतिहास की घटनाओं से शिक्षा लेते हैं, वहीं समाज समृद्ध भविष्य के सपने को पूरा करते है।