---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

चुनाव की तैयारी, भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने किया EVM के एफएलसी का किया निरीक्षण

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधनासभा के चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुट गया है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एस.बी. जोशी एवं सचिव सुजीत कुमार मिश्रा तथा छत्तीसगढ़ के उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों-बीयू. सीयू. वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का निरीक्षण किया। […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jun 17, 2023 09:40
chhattisgarh election

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधनासभा के चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुट गया है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव एस.बी. जोशी एवं सचिव सुजीत कुमार मिश्रा तथा छत्तीसगढ़ के उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों-बीयू. सीयू. वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का निरीक्षण किया।

साथ ही अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुनील कुमार गोस्वामी एवं भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र गौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मार्बल एवं वीरेंद्र जायसवाल सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 27 जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
First published on: Jun 17, 2023 09:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.