---विज्ञापन---

जशपुर में जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के दूसरे चरण का किया आगाज, बोले- बघेल सरकार ने लोगों के साथ किया छलावा

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी। इस दौरान पहाड़ी कोरवा लोगों ने सभा स्थल में उनका स्वागत परंपरागत तीर और कमान से किया। 14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 15, 2023 16:10
Share :
Chhattisgarh Parivartan Yatra, BJP Parivartan Yatra News, Parivartan Yatra second phase News, Jashpur News, Chhattisgarh News, Raipur News

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘परिवर्तन यात्रा’ के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाई। यह यात्रा 1261 किलोमीटर का सफर तय करके बिलासपुर पहुंचेगी। इस दौरान पहाड़ी कोरवा लोगों ने सभा स्थल में उनका स्वागत परंपरागत तीर और कमान से किया।

14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी यात्रा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा आज जशपुर से शुरू हो रही है। इस दौरान रथ सरगुजा व बिलासपुर संभाग के 14 जिलों के 39 विधानसभाओं से होकर गुजरेगा। सभा में जेपी नड्डा ने कहा कि, दिलीप सिंह जूदेव महान समाज सुधारक थे। मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धर्मांतरण के खिलाफ घर वापसी अभियान उन्होंने चलाया था। उन्होंने आगे कहा कि, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को भाजपा उखाड़ फेंकेगी और परिवर्तन यात्रा सफल होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने पोला तिहार पर दी पाटन क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात, उफरा-रवेली सेतु का किया लोकार्पण

पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, सभी परिवर्तन में सहभागी बने। वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। पूरी तरह भ्रष्टाचार में प्रदेश को डूबा दिया गया है। बता दें कि बीजेपी की पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई है, जो बिलासपुर तक 16 दिनों में 1,728 किमी का सफर तय करके तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। दोनों यात्राओं का समापन 28 सितंबर को बिलासपुर में होगा। इसके समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी बिलासपुर आएंगे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 15, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें