मनोज यादव
Newborn Baby Found In Garbage: छत्तीसगढ़ के कोरबा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नवजात शिशु को थैले में डालकर कूड़े में फेंक जाना इंसान की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उस बच्ची ने क्या गुनाह किया होगा, जिसकी उसे इतनी बड़ी सजा मिली। मामला कोरबा के इलाके का है, जहां कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची के रोने की आवाज आती है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पास जाकर देखा तो कचरे में वह बुरी तरह रोती हुई मिली। बच्चे की हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
इलाज के दौरान हुई मौत
राहगीर ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं नवजात शिशु की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने मामले की जांच की। मृतक के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: दूसरी पत्नी के हक में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, गुजारा भत्ता देने से जुड़े विवाद का किया निपटारा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। हमें अपने समाज में सकारात्मक बदलाव करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके और नवजीवन को सुरक्षा दी जा सके।
गाजियाबाद में भी आया था मामला
कुछ समय पहले गाजियाबाद से भी इस तरह की घटना सामने आई थी। जहां किसी ने कूड़े की गाड़ी मे नवजात बच्ची का शव कपड़ों में लपेटकर फेंक दिया। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी रोजाना की तरह डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने कपड़ों में लिपटा नवजात का शव देख पुलिस को घटना की सूचना दी थी।